नीरज चोपड़ा ने तोड़ा रिकॉर्ड, दोहा में भाला फेंक रचा इतिहास
महक अरोड़ा
17 मई 2025 : भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। शुक्रवार रात हुए दोहा डायमंड लीग 2025 के मुकाबले में नीरज ने 90.23 मीटर का भाला फेंककर नेशनल रिकॉर्ड बना दिया। हालांकि, वे प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहे। जर्मनी के जूलियन वेबर ने आखिरी यानी छठे प्रयास में 91.06 मीटर का थ्रो कर पहला स्थान हासिल किया। इस जीत के साथ वेबर को 8 अंक, जबकि नीरज को 7 अंक मिले।
पहली बार पार किया 90 मीटर का आंकड़ा
नीरज चोपड़ा ने अपने करियर में पहली बार 90 मीटर की दूरी पार की है। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 89.94 मीटर था। दोहा में तीसरे प्रयास में जब भाला हवा में उड़ा और 90.23 मीटर पर जाकर गिरा, तो स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने तालियों से उनका स्वागत किया। ये उपलब्धि किसी भी भारतीय जैवलिन थ्रोअर के लिए अब तक की सबसे बड़ी दूरी है।
नीरज के थ्रो:
पहला प्रयास – 88.44 मीटर
दूसरा प्रयास – फाउल
तीसरा प्रयास – 90.23 मीटर
चौथा प्रयास – 80.56 मीटर
पांचवां प्रयास – फाउल
छठा प्रयास – 88.20 मीटर
नीरज के साथ भारत के किशोर जेना भी मैदान में थे, जिन्होंने 8वां स्थान हासिल किया।
कौन-कौन थे मुकाबले में?
नीरज चोपड़ा को इस मुकाबले में जूलियन वेबर (जर्मनी), एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा), जैकब वाडलेच (चेक गणराज्य), मैक्स डेहनिंग (जर्मनी), जूलियस येगो (केन्या) और रोड्रिक डीन (जापान) जैसे टॉप खिलाड़ियों से कड़ी टक्कर मिली। हालांकि, पाकिस्तान के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम इस इवेंट में शामिल नहीं हुए।
MA
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →