हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025: लड़कियों ने मारी बाजी, 92.49% रहा कुल परिणाम
बाबूशाही ब्यूरो
भिवानी, 17 मई। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस वर्ष 10वीं का कुल परीक्षा परिणाम 92.49% रहा। लड़कियों ने एक बार फिर से बाजी मारी है, जहां 94.06% छात्राएँ सफल हुईं, वहीं 91.07% छात्र पास हुए हैं।
बोर्ड अध्यक्ष पवन शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान परिणामों की घोषणा की। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राएँ अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट [www.bseh.org.in](http://www.bseh.org.in) पर देख सकते हैं।
नियमित परीक्षार्थियों का 92.49% परिणाम
पवन शर्मा ने बताया कि नियमित परीक्षार्थियों का परिणाम 92.49% रहा, जबकि स्वयंपाठी छात्रों का परिणाम 73.08% दर्ज किया गया। वहीं मुक्त विद्यालय (फ्रेश कैटेगरी) का परिणाम 15.79% और री-अपीयर का परिणाम 70.23% रहा।
इस वर्ष 271499 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ट हुए, जिनमें से 251110 विद्यार्थी सफल रहे। 5737 विद्यार्थियों का परिणाम (E.R.) एसेंशियल रिपीट रहा, जिन्हें दोबारा परीक्षा देनी होगी।
लड़कियों ने फिर मारी बाजी
परीक्षा में 129249 छात्राओं में से 121566 छात्राएँ उत्तीर्ण हुईं, उनकी पास प्रतिशतता 94.06% रही। वहीं 142250 छात्रों में से 129544 छात्र सफल रहे, जिनकी पास प्रतिशतता 91.07% रही। इस प्रकार लड़कियों ने लड़कों से 2.99% अधिक पास प्रतिशतता दर्ज की।
राजकीय विद्यालयों का 89.30% और प्राइवेट का 96.28%
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इस वर्ष राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 89.30% और प्राइवेट विद्यालयों की **96.28% रही। ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों का परिणाम 92.35% और शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों का परिणाम 92.83% रहा।
टॉपर्स लिस्ट: चार छात्रों ने किया टॉप
बोर्ड के सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने बताया कि इस वर्ष गणित विषय में 10 नंबर के ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं। हरियाणा बोर्ड ने इस बार टॉप-20 की सूची जारी की है। प्रथम स्थान पर 497 अंक लेकर चार विद्यार्थियों ने बाजी मारी:
1. रोहित- ऑक्सफोर्ड पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मतलोडा, हिसार
2. माही - न्यू सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नंगला राजपूताना, अंबाला
3. रोमा- सीआर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, माजरा दूबलधन, झज्जर
4. तानिया- सीआर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, माजरा दूबलधन, झज्जर
जिलावार प्रदर्शन
रेवाड़ी: प्रथम स्थान
चरखी दादरी द्वितीय स्थान
महेन्द्रगढ़: तृतीय स्थान
नूंह सबसे नीचे
शिक्षा बोर्ड ने सभी स्कूलों और संबंधित संस्थानों को सूचित किया है कि वे अपने-अपने परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर लॉगिन करके देख सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →