Himachal Breaking : Rohtang Pass Restored for Tourists : पर्यटकों के लिए खुला रोहतांग दर्रा, 40 फीट ऊंची बर्फ के बीच से गुज़रीं गाड़ियां
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 17 मई 2025 : जून की तपती गर्मी में अगर बर्फ का आनंद लेना है, तो अब आप रोहतांग दर्रे का रुख कर सकते हैं। हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की पहली पसंद रहा रोहतांग दर्रा एक बार फिर बहाल कर दिया गया है।
शनिवार से यहां पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो गई। सीमा सड़क संगठन (BRO) ने भारी बर्फबारी और कठिन परिस्थितियों के बावजूद दर्रे से बर्फ हटाकर इसे सफर के लिए तैयार किया।
शनिवार को जब गाड़ियां 40 फीट ऊंची बर्फ की दीवारों के बीच से होकर गुज़रीं, तो पर्यटकों में रोमांच और उत्साह देखने लायक था। पहले ही दिन करीब 800 वाहनों के जरिए हजारों पर्यटक रोहतांग पहुंचे।
जिला प्रशासन ने जारी की अधिसूचना
कुल्लू के उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने जिला दंडाधिकारी के रूप में रोहतांग दर्रा पर्यटकों के लिए बहाल करने की अधिसूचना जारी की है। इससे पहले 15 मई को एसडीएम मनाली रमण कुमार शर्मा ने बीआरओ और पुलिस के साथ सड़क की स्थिति का निरीक्षण किया, जिसमें पाया गया कि मार्ग पर्यटकों की आवाजाही के लिए उपयुक्त है। शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं पूरी कर दी गई हैं और पार्किंग स्थलों से बर्फ भी हटा दी गई है। इसके बाद 17 मई से पर्यटकों की आवाजाही को अनुमति दे दी गई।
मंगलवार को रहेगा बंद
प्रशासन ने जानकारी दी है कि प्रत्येक मंगलवार को सड़क की मरम्मत के चलते रोहतांग दर्रा बंद रहेगा। बीआरओ ने इस बार बीते साल के मुकाबले करीब 13 दिन पहले ही दर्रे को खोलने में सफलता पाई है। पिछले साल 30 मई को दर्रा बहाल हुआ था।
परमिट स्लॉट तेजी से बुक हो रहे
13,050 फीट की ऊंचाई पर स्थित रोहतांग दर्रे के लिए पर्यटकों में जबरदस्त उत्साह है। एनजीटी के दिशा-निर्देशों के अनुसार शनिवार को 800 वाहन रोहतांग पहुंचे, जिनके लिए ऑनलाइन परमिट पर्यटन विभाग की वेबसाइट से लिया गया था। पर्यटकों ने बर्फ के बीच खूब मौज-मस्ती की। रोज़ाना 800 गाड़ियों के परमिट जारी किए जाते हैं, जिनमें 400 डीजल और 400 पेट्रोल वाहनों को अनुमति दी जाती है।
रविवार के लिए आधे से अधिक स्लॉट पहले ही बुक हो चुके हैं, जिससे पर्यटन की बहाली के साथ मनाली में पर्यटकों की संख्या बढ़ने की पूरी उम्मीद है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →