'Tariff मेरा 5वां पसंदीदा शब्द'; Donald Trump ने भाषण में गिनाए फायदे, साथ ही कर दिया ये ऐलान
Babushahi Bureau
नॉर्थ कैरोलिना, 20 दिसंबर: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने नॉर्थ कैरोलिना (North Carolina) में आयोजित एक जनसभा में देशवासियों के लिए नए साल के मौके पर एक ऐतिहासिक घोषणा की है। ट्रंप ने एलान किया कि आने वाले साल से अमेरिकी नागरिकों को 'इतिहास की सबसे बड़ी कर कटौती' (Biggest Tax Cut) का लाभ मिलेगा। अ
अपने संबोधन में उन्होंने साफ किया कि अब वेटर या सर्विस स्टाफ को मिलने वाली 'टिप्स' (Tips), कामगारों के 'ओवरटाइम' (Overtime) और बुजुर्गों की 'सोशल सिक्योरिटी' (Social Security) पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। इस कदम का मुख्य उद्देश्य आम अमेरिकियों की जेब में ज्यादा पैसा डालना और देश को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।
अमेरिका की 'गोल्डन एज' की शुरुआत
ट्रंप ने अपने भाषण में विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले चार सालों के संकट और गिरावट के दौरान पूरी दुनिया अमेरिका की हंसी उड़ाती रही। लेकिन अब हालात बदल चुके हैं और हम अमेरिका के सबसे शानदार वर्षों यानी 'गोल्डन एज' (Golden Age) में प्रवेश कर रहे हैं।
राष्ट्रपति ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए दावा किया कि पिछले 10 महीनों में सीमाएं सुरक्षित हुई हैं, महंगाई पर लगाम लगी है, मजदूरों की आय बढ़ी है और चीजें सस्ती हुई हैं। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि अमेरिका अब मजबूती से वापस आ गया है और हम फिर से समृद्ध बनेंगे।
'टैरिफ' से उद्योगों को सुरक्षा
करों पर अपनी प्राथमिकता बताते हुए ट्रंप ने एक दिलचस्प बात कही। उन्होंने कहा कि पहले उनका पसंदीदा शब्द 'टैरिफ' (Tariff) था, लेकिन अब यह उनका पांचवां पसंदीदा शब्द बन गया है। अमेरिकी उद्योगों और कामगारों को विदेशी प्रतिस्पर्धा से बचाने के लिए उन्होंने कड़े कदम उठाए हैं।
इसके तहत विदेशी कारों पर 25% और विदेशी स्टील पर 50% का भारी टैरिफ लगाया गया है। खासतौर पर नॉर्थ कैरोलिना के फर्नीचर उद्योग को बचाने के लिए भी 25 से 50% तक का आयात शुल्क लागू किया गया है।
एनर्जी सेक्टर में बड़ा बदलाव
डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि उन्होंने 'ग्रीन न्यू स्कैम' को रद्द करते हुए 'ड्रिल, बेबी, ड्रिल' (Drill, Baby, Drill) की नीति अपनाई है, जिससे पेट्रोल की कीमतों (Petrol Prices) में बड़ी गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने अमेरिकी ऊर्जा के खिलाफ चल रही वामपंथियों (Leftists) की मुहिम को पूरी तरह खत्म कर दिया है। ट्रंप ने अपने भाषण का समापन करते हुए कहा कि हम साथ मिलकर लड़ेंगे और अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे।