*उपायुक्त ने किया दिव्यांग, सखी और महिला मतदान केंद्रों का अवलोकन* 
*सभी मतदान केंद्रों पर शांति पूर्ण ढंग से चली मतदान प्रक्रिया*
पंचकूला, 05 अक्टूबर 202 -  हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की मतदान प्रक्रिया का उपायुक्त एवम जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने मतदान केंद्रों पर जाकर मुआयना किया और चुनाव अधिकारियों से विस्तार से मतदान की जानकारी ली। उनके साथ एडीसी  स्वीप के नोडल अधिकारी सचिन गुप्ता भी साथ रहे। 
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सेक्टर 1 के जनेंद्रा स्कूल में बनाए गए सात मतदान केंद्रों का अवलोकन किया।  इसके बाद उन्होंने सेक्टर 6 के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के दिव्यांग बूथ पर जायजा लिया। । इन केंद्रों में सुचारू ढंग से मतदान चल रहा था। 
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सार्थक स्कूल सेक्टर 12 ए में बनाए गए पिंक बूथ और महिला बूथ का भी अवलोकन किया। इस बूथ पर बनाए गए सेल्फी पॉइंट पर उन्होंने सेल्फी ली। स्काउट एंड गाइड के छात्रों द्वारा बनाई गई रंगोली के साथ फोटो खिंचवाई और छात्रों को मुबारकबाद देते हुए हौसला बढ़ाया। इस बूथ पर स्काउट के छात्र ने दिव्यांग मतदाताओं की तिपहिया साइकिल के माध्यम से वोट डलवाने में पूरा सहयोग किया जिसकी सभी दिव्यांग मतदाताओं ने  मुक्त कंठ से प्रसंशा की। 
डा. यश गर्ग ने सेक्टर 11 के डी ए वी स्कूल के मतदान केंद्र का भी जायजा लिया। इस प्रकार पंचकूला में चुनाव प्रकिया शांति पूर्ण चली और लोगो ने खुशनुमा माहौल में मतदान किया।
					
								
								
								  Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज  →