डेरा ब्यास संगत के लिए राहत भरी ख़बर
महक अरोड़ा
14 मई 2025 : डेरा ब्यास से जुड़ी संगत के लिए अच्छी खबर है। डेरा प्रशासन ने 18 मई को होने वाले सत्संग भंडारे को फिर से आयोजित करने का फैसला लिया है। इसको लेकर आधिकारिक सूचना भी जारी कर दी गई है। डेरा ब्यास के सचिव डी.के. सीकरी ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि अब 18 मई को सत्संग भंडारा तय कार्यक्रम के अनुसार आयोजित होगा। इससे पहले भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए 11 और 18 मई के भंडारे रद्द कर दिए गए थे।

सवाल-जवाब सत्र और कार दर्शन भी होंगे
डेरा की तरफ से यह भी साफ किया गया है कि 16 और 17 मई को होने वाले सवाल-जवाब सत्र, और 17 मई को होने वाला कार दर्शन कार्यक्रम भी यथावत रहेंगे।
बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों और जसदीप सिंह गिल ने कमेटी से चर्चा के बाद लिया फैसला
डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह जी ढिल्लों और हज़ूर जसदीप सिंह गिल ने संबंधित कमेटी से सलाह के बाद यह निर्णय लिया है।
MA
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →