पीएम मोदी ने कहा कि भारत के हमलों ने वैश्विक आतंकवाद की नस पर चोट की है; देखें LIVE
बाबूशाही ब्यूरो
नई दिल्ली, 12 मई, 2025 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कड़े शब्दों में कहा कि पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर भारत के हालिया मिसाइल और ड्रोन हमलों से न केवल इमारतों को झटका लगा है, बल्कि आतंकी समूहों के हौसले भी पस्त हो गए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''जब भारतीय मिसाइलों और ड्रोनों ने पाकिस्तान में उन जगहों पर हमला किया, तो न केवल आतंकवादी संगठनों की इमारतें हिल गईं, बल्कि उनकी हिम्मत भी डगमगा गई।'' उन्होंने आतंकी ढांचे के लिए कुख्यात भवालपुर और मुरीदके को अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के लंबे समय से चले आ रहे केंद्र बताया।
इन्हें "वैश्विक आतंकवाद के विश्वविद्यालय" बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अमेरिका में 9/11 के हमले और भारत में कई घातक हमलों सहित दुनिया भर में हुए बड़े आतंकवादी हमलों के तार इन स्थानों से जुड़े हैं।
उनकी यह टिप्पणी भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत सीमा पार उच्च मूल्य वाले आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए सटीक हमलों के बाद आई है। प्रधानमंत्री मोदी ने दोहराया कि भारत अपनी संप्रभुता और अपने नागरिकों की सुरक्षा के खिलाफ किसी भी खतरे का दृढ़ता से जवाब देना जारी रखेगा।
केके
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →