पंचकूला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी  चंद्रमोहन ने 1976 मतों से की जीत हासिल*
 
 
पंचकूला, 8 अक्तूबर - उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव- 2024 में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी  चंद्रमोहन ने 1976 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। 
 
उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी  ज्ञानचंद गुप्ता ने 65277 वोट प्राप्त किए। जबकि कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी  चंद्रमोहन ने कुल 67253 मत प्राप्त किए। 
 
रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम पंचकूला  गौरव चौहान ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टरों-1 में विजेता उम्मीदवार को प्रमाण पत्र प्रदान किया।
					
								
								
								  Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज  →