पंजाब विधानसभा का स्पेशल सेशन; केंद्र सरकार देश के करोड़ों गरीब लोगों के पेट पर लात मार रही- अमन अरोड़ा
बाबूशाही नेटवर्क
चंडीगढ़, 30 दिसंबर, 2025: पंजाब विधानसभा का स्पेशल सेशन शुरू होने से पहले ही राजनीतिक माहौल पूरी तरह से गरमा गया है। MGNREGA के मुद्दे पर बुलाए गए इस सेशन में शामिल होने पहुंचे पंजाब के कैबिनेट मंत्रियों और BJP विधायकों के बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिली।
पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बेहद तीखी भाषा का इस्तेमाल किया। अरोड़ा ने कहा कि केंद्र की BJP सरकार सिर्फ अरबपतियों के लिए काम कर रही है और देश के करोड़ों गरीब लोगों के पेट पर लात मार रही है। उन्होंने कहा कि वह आज प्रधानमंत्री के पास 10 लाख चिट्ठियां लेकर पहुंचे हैं, जिनमें गरीबों की आवाज है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि केंद्र की इन चालों को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।
अश्वनी शर्मा ने केंद्र के स्टैंड की वकालत की
दूसरी तरफ, BJP MLA अश्वनी शर्मा ने केंद्र का स्टैंड साफ करते हुए कहा कि MGNREGA में किए जा रहे बदलाव गरीबों के हक में हैं। उन्होंने दावा किया कि यह कदम MGNREGA से करप्शन खत्म करने के लिए एक क्रांतिकारी कदम है। शर्मा ने अपने भाषण के दौरान 'VB-G RAM G (G RAM G)' की वकालत की।
आज विधानसभा परिसर में एक अनोखा नजारा देखने को मिला। पंजाब सरकार के कई मंत्री और MLA अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों के MGNREGA से जुड़े डॉक्यूमेंट्स और कागजों का ढेर सिर पर लेकर पहुंचे। पंजाब सरकार आज सेशन के दौरान MGNREGA के मुद्दे पर केंद्र के खिलाफ एक अहम प्रस्ताव पास करने जा रही है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →