सीजफायर समझौते पर शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता का कड़ा संदेश
बाबूशाही ब्यूरो
करनाल, 11 मई।भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर समझौते पर शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री के इस फैसले का समर्थन करते हुए पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। राजेश नरवाल ने कहा, *'अगर पाकिस्तान इस सीजफायर का उल्लंघन करता है, तो उसे पूरी तरह खत्म कर देना चाहिए।'
सेना की कार्रवाई काबिल-ए-तारीफ
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में लेफ्टिनेंट विनय नरवाल शहीद हो गए थे। इस हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया था। राजेश नरवाल ने उस दुखद घटना को याद करते हुए कहा, *'मेरा बेटा विनय आज हमारे बीच नहीं है। उस हमले का बदला भारतीय सेना ने बखूबी लिया। आतंकियों के ठिकानों को नष्ट किया गया और उन्हें पनाह देने वालों को भी सबक सिखाया गया। हमारी सेना की यह कार्रवाई काबिल-ए-तारीफ है।'*
**सीजफायर पर कड़ी चेतावनी**
राजेश नरवाल ने अपने बयान में पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि सीजफायर का मतलब कमजोरी समझने की भूल न की जाए। उन्होंने कहा कि भारत हमेशा से शांति का पक्षधर रहा है, लेकिन अगर उकसाने की कोशिश की गई तो इसका अंजाम बुरा होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस पहल की तारीफ करते हुए कहा कि यह कदम शांति और सुरक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है।
**देशभर में शहीद विनय नरवाल को श्रद्धांजलि**
लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की शहादत को देशभर में सम्मान और श्रद्धांजलि दी जा रही है। स्कूल, कॉलेज और सामाजिक संस्थाओं में उनके नाम पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। राजेश नरवाल ने कहा कि उनके बेटे ने देश के लिए जो बलिदान दिया है, वह कभी भुलाया नहीं जाएगा। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करें।
*परिवार का संकल्प: देश सेवा ही सर्वोपरि
शहीद के परिवार ने यह भी स्पष्ट किया कि वे इस दुख को शक्ति में बदलेंगे और अपने स्तर पर समाज और देश सेवा में जुटे रहेंगे। राजेश नरवाल ने अंत में कहा, *'हमने एक बेटे को खोया है, लेकिन अब पूरा देश हमारा बेटा है। हमें अपने देश की रक्षा के लिए जो भी करना पड़े, हम पीछे नहीं हटेंगे।'
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →