भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम, 12 मई को फिर होगी DGMO स्तर की बातचीत
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ/नई दिल्ली 10 मई: भारत और पाकिस्तान के बीच एक महत्वपूर्ण समझौते के तहत युद्धविराम लागू हो गया है। शनिवार दोपहर 3:35 बजे दोनों देशों के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (डीजीएमओ) के बीच हुई बातचीत में इस निर्णय पर सहमति बनी।
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने जानकारी देते हुए कहा कि समझौते के तहत आज शाम 5 बजे से भारत और पाकिस्तान ने आकाश, जल और थल पर सभी प्रकार के सैन्य हमलों को रोकने का निर्णय लिया है। दोनों देशों ने सीजफायर का कड़ाई से पालन करने पर भी सहमति जताई है।
मिस्री ने आगे बताया कि युद्धविराम को लेकर अगली चर्चा 12 मई को होगी, जिसमें दोनों देशों के अधिकारी आगे की रणनीति पर मंथन करेंगे। बातचीत का उद्देश्य सीमा पर शांति और स्थिरता को मजबूत करना है।
यह समझौता दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को कम करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह पहल सफल रही तो दोनों देशों के बीच संबंधों में सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →