Indo Pak Tension : हिमाचल में डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट लागू, स्वास्थ्य विभाग के बाद लोक निर्माण विभाग ने रद्द की सभी छुट्टियां
भारत-पाक जंग के चलते हाई अलर्ट पर Himachal Pradesh
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 10 मई 2025 : पाकिस्तान के साथ जारी तनाव के बीच हिमाचल सरकार ने उपायुक्तों के माध्यम से कई जिलों में डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट लागू करवा दिया है। मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक के बाद शिमला में लोक निर्माण विभाग ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए छुट्टियां रद्द कर दी हैं।
चंबा में भी अगले आदेशों तक सरकारी कर्मचारी भी छुट्टी नहीं करेंगे। ऊना जिला में रात को होने वाली शादियों या अन्य समारोह में कार्यक्रम प्रतिबंधित रहेंगे। शाम 8:00 बजे के बाद ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं होगा, जिसमें गैदरिंग हो और लाइट जलानी पड़े। सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन के लिए नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है। बद्दी, बरोटीवाला और नालागढ़ की औद्योगिक क्षेत्र में नाइट शिफ्ट बंद कर दी गई है।
राज्य के बड़े मंदिरों में मेटल डिटेक्टर के साथ चैकिंग के निर्देश दिए गए हैं। जिलों को अपने-अपने स्तर पर मॉक ड्रिल करने को कहा गया है और सिविल डिफेंस मैकेनिज्म को दुरुस्त करने के निर्देश हैं। इसके लिए सिविल डिफेंस रूल्स का इस्तेमाल करने को कहा गया है। हिमाचल के लगभग सभी एयरपोर्ट 15 मई तक बंद रहेंगे।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आउटसोर्स पर कोरोना काल में रखी गई नर्सों को दोबारा से आईजीएमसी में लाने को कहा है। इन्हें कोरोना काल के बाद स्थिति सामान्य होने के पर हटा दिया गया था। अब क्योंकि आईजीएमसी से नर्सिंग स्टाफ को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल चमियाना भी भेजा गया है, इसलिए इन नर्सों को वापस बुलाया गया है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →