पंचकूला में सिविल डिफेंस वालंटियर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आगाज 12 मई से
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने की युवाओं से अपील, "आपदा प्रबंधन में बने सक्षम, करें प्रशिक्षण में पंजीकरण"
रमेश गोयत
पंचकूला, 11 मई: जिले में आपदा प्रबंधन को और सशक्त बनाने के उद्देश्य से पंचकूला जिला प्रशासन द्वारा सिविल डिफेंस वालंटियर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रशिक्षण 12 मई 2025 से एक सप्ताह के लिए आयोजित होगा, जिसमें 18 साल से 50 साल तक के नागरिक भाग ले सकते हैं।
उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में युवा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का हिस्सा बनें और आपदा के समय न केवल अपनी, बल्कि दूसरों की भी जान-माल की रक्षा करने में सक्षम बनें।
ताऊ देवीलाल स्टेडियम में होगी प्रशिक्षण की शुरुआत
प्रशिक्षण कार्यक्रम 12 मई से सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि इस दौरान प्रतिभागियों को आपातकालीन परिस्थितियों में राहत और बचाव के तरीकों की ट्रेनिंग दी जाएगी। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास रखी गई है।
इसके साथ ही, मास्टर ट्रेनर बनने के लिए 8 से 10 साल का वालंटियर अनुभव और 3 से 5 साल का वार्डन का अनुभव अनिवार्य है। साथ ही, शैक्षणिक योग्यता के रूप में बीए डिग्री और शारीरिक फिटनेस भी आवश्यक है।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) बिटना, पिंजौर में भी होगा आयोजन
उपायुक्त ने यह भी बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), बिटना, पिंजौर में दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यहां पर जिले के युवाओं और अन्य इच्छुक लोगों को सिविल डिफेंस की तकनीकी जानकारी और प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
ऑनलाइन पंजीकरण के लिए अपील
मोनिका गुप्ता ने इच्छुक लोगों से अपील की है कि वे रजिस्ट्रेशन लिंक को स्कैन कर अपना पंजीकरण अवश्य करवाएं। इससे वे प्रशिक्षण का हिस्सा बनकर आपदा प्रबंधन की बारीकियों को समझ सकेंगे और किसी भी आकस्मिक स्थिति में सहायता प्रदान कर सकेंगे।
उपायुक्त की अपील: "जिले को सुरक्षित बनाने में दें योगदान"
उपायुक्त ने कहा कि "यह प्रशिक्षण न केवल व्यक्तिगत कौशल को बढ़ाएगा, बल्कि जिले की सुरक्षा और सामुदायिक सेवा में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा।" उन्होंने अधिक से अधिक युवाओं से इस पहल में शामिल होने का आग्रह किया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →