Himachal DGP : प्रदेश में नए डीजीपी के लिए लॉबिंग तेज, 31 को सेवानिवृत्त हो हो जाएंगे अतुल वर्मा और संजीव रंजन ओझा
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 11 मई 2025 : हिमाचल प्रदेश के डीजीपी अतुल वर्मा और जेल पुलिस के डीजी संजीव रंजन ओझा 31 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। ऐसे में हिमाचल प्रदेश पुलिस के नए डीजीपी के लिए लॉबिंग तेज हो गई है।
डीजीपी डा. अतुल वर्मा 31 मई को रिटायर हो रहे हैं। इससे नए डीजीपी के के लिए पुलिस अधिकारियों के नामों पर चर्चा शुरू हो गई है। इससे हिमाचल विजिलेंस के महानिदेशक एवं 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी अशोक तिवारी के डीजीपी बनने की संभावनाएं ज्यादा है, क्योंकि इनसे सीनियर एवं 1990 बैच के श्याम भगत नेगी लंबे समय से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चल रहे हैं। वहीं 1988 बैच के तपन कुमार डेका भी सेंटर में डेपुटेशन पर हैं। बीते साल रिटायर हुए डेका को 30 जून, 2025 तक की एक्सटेंशन मिली हुई है। इसी तरह हिमाचल में सेवारत आईपीएस में सबसे सीनियर एवं 1989 बैच के एसआर ओझा भी 31 मई को रिटायर हो रहे हैं। इससे अशोक तिवारी के डीजीपी बनने की संभावनाएं ज्यादा है। अशोक तिवारी से सीनियर श्याम भगत नेगी, अनुराग गर्ग अभी सेंटर डेपुटेशन पर हैं।
सिनियोरिटी में अनुराग गर्ग के बाद ही अशोक तिवारी का नंबर आता है। इसलिए सरकार जब डीजीपी के लिए तीन-चार अधिकारियों का पैनल तैयार करती है, तो 1993 बैच के ही रित्विक रुद्रा और 1994 बैच के राकेश अग्रवाल का नाम भी आएगा, लेकिन ये दोनों अधिकारी अभी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं।
डीजीपी अतुल वर्मा और जेल पुलिस के डीजी संजीव रंजन ओझा 31 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इस बीच हिमाचल के डीजीपी अतुल वर्मा ने एक्सटेंशन मांगी है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की एक जजमेंट का हवाला देते हुए एक्सटेंशन को आवेदन किया है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →