BIG BREAKING: जेल से बाहर आया राम रहीम, 20 दिन की मिली पैरोल, कांग्रेस ने जताया ऐतराज - Ram Rahim Parole
चंडीगढ़, 02 अक्तूबर 2024। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल से बाहर आ गया है. उसे 20 दिन की पैरोल मिली है. बुधवार सुबह राम रहीम को जेल से बाहर निकाला गया. रोहतक की सुनारिया जेल से राम रहीम को कड़ी सुरक्षा के बीच सीधा उत्तर प्रदेश के बरनावा आश्रम ले जाया गया. बुधवार सुबह सुनारिया जेल के बाहर हलचल शुरू हो गई थी. जेल परिसर की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई. करीब साढे़ 6 बजे राम रहीम को कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच जेल से रिहा किया गया.
राम रहीम हरियाणा विधानसभा चुनाव को प्रभावित कर सकता है. हालांकि राम रहीम को सशर्त पैरोल दी गई है. पैरोल अवधि के दौरान राम रहीम हरियाणा में नहीं रहेगा. राम रहीम सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहेगा. वो चुनावी गतिविधियों से दूर रहेगा. अगर शर्तों का उल्लंघन हुआ, तो उसी वक्त पैरोल को रद्द कर दिया जाएगा.
राम रहीम की पैरोल को लेकर कांग्रेस ने एतराज जताया है. कांग्रेस ने चुनाव चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर कहा है कि राम रहीम को इस वक्त पैरोल देना ठीक नहीं है. इससे मतदान प्रभावित हो सकता है. इससे पहले डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम 21 दिन की फरलो के बाद 4 सितंबर को ही रोहतक जेल लौटा था. उसे वर्ष 2017 से अब तक 10 बार पैरोल या फरलो मिल चुकी है.
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →