BREAKING : ट्रंप के नाम पर बनेगी भारत में सड़क!
Babushahi Bureau
हैदराबाद, 8 दिसंबर, 2025 : तेलंगाना की राजनीति में एक सड़क के नामकरण को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। बता दे कि CM Revanth Reddy ने हैदराबाद में अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास (US Consulate) की ओर जाने वाली सड़क का नाम अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के नाम पर रखने का प्रस्ताव दिया है।
सीएम के इस प्रस्ताव पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तीखा हमला बोला है। केंद्रीय मंत्री बंदी संजय कुमार ने तंज कसते हुए कहा कि अगर नाम ही बदलना है, तो पहले हैदराबाद का नाम बदलकर 'भाग्यनगर' (Bhagyanagar) कर देना चाहिए।
'डोनाल्ड ट्रंप एवेन्यू' होगा नया नाम
सीएम रेवंत रेड्डी के प्रस्ताव के मुताबिक, इस सड़क का नाम 'डोनाल्ड ट्रंप एवेन्यू' (Donald Trump Avenue) रखा जाएगा। जानकारों का मानना है कि 'तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट' (Telangana Rising Global Summit) के दौरान अंतरराष्ट्रीय मीडिया का ध्यान खींचने के लिए यह फैसला लिया गया है।
अगर यह प्रस्ताव पास होता है, तो यह दुनिया में पहली बार होगा जब किसी देश में अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति (Sitting President) के नाम पर किसी सड़क का नाम रखा जाएगा। बता दें कि हैदराबाद में गूगल स्ट्रीट (Google Street), माइक्रोसॉफ्ट रोड और विप्रो जंक्शन जैसे नाम पहले से मौजूद हैं, जो शहर की ग्लोबल पहचान को दर्शाते हैं।
BJP का पलटवार: "इतिहास और मतलब वाला काम करें"
इस फैसले पर तेलंगाना भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई है। केंद्रीय मंत्री और सांसद बंदी संजय कुमार) ने सोशल मीडिया पर सीएम को घेरते हुए लिखा, "हम कितने बुरे हालात में जी रहे हैं। एक तरफ केटीआर (KTR) जीवित केसीआर की एआई मूर्तियां (AI Statues) बना रहे हैं, तो दूसरी तरफ रेवंत रेड्डी ट्रेंड करने वाले लोगों के नाम पर जगहों के नाम बदल रहे हैं।"
उन्होंने आगे कहा कि अगर कांग्रेस सरकार नाम बदलने के लिए इतनी ही बेताब है, तो उन्हें हैदराबाद का नाम बदलकर 'भाग्यनगर' करना चाहिए, जिसका कोई ऐतिहासिक महत्व हो। उन्होंने दावा किया कि केवल भाजपा ही जनता के असली मुद्दों को उठा रही है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →