11 दिसंबर को होगी SGPC की 'अंतरिम कमेटी' की विशेष बैठक
Babushahi Bureau
अमृतसर, 8 दिसंबर, 2025 : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए अपनी अंतरिम कमेटी की विशेष बैठक बुलाई है। यह अहम बैठक 11 दिसंबर को अमृतसर स्थित मुख्य दफ्तर में आयोजित होगी। इस बैठक का मुख्य एजेंडा श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के 328 पावन स्वरूपों से जुड़ा मामला है, जिस पर पंजाब सरकार द्वारा बीते दिन एफआईआर (FIR) दर्ज की गई थी।
सुबह 11 बजे शुरू होगी चर्चा
एसजीपीसी के मुख्य सचिव स. कुलवंत सिंह मन्नण ने एक प्रेस बयान जारी कर बताया कि यह विशेष एकत्रता 11 दिसंबर, 2025 को सुबह 11 बजे एसजीपीसी के मुख्यालय में होगी। बैठक की अध्यक्षता एसजीपीसी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी करेंगे।
सदस्यों को भेजे गए पत्र
मुख्य सचिव ने बताया कि एफआईआर के मामले को लेकर बुलाई गई इस आपात बैठक के लिए अंतरिम कमेटी के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को पत्र भेजकर सूचित कर दिया गया है। इस बैठक में सरकार की कार्रवाई पर विचार-विमर्श किया जाएगा और आगे की रणनीति तय की जाएगी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →