Chandigarh News : बसों का चक्का जाम, सड़कों पर उतरे ड्राइवर, जानें वजह
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 8 दिसंबर, 2025 : चंडीगढ़ (Chandigarh) में आज यानि सोमवार सुबह से ही सिटी बस सेवा पर ब्रेक लग गया है। बता दे कि चंडीगढ़ परिवहन उपक्रम (CTU) के अधीन चलने वाली 85 बसों को बंद किए जाने के बाद नौकरी से निकाले गए 120 ड्राइवरों ने बगावत का बिगुल फूंक दिया है।
इसके चलते ड्राइवर सोमवार सुबह 5 बजे से ही इंडस्ट्रियल एरिया (Industrial Area) स्थित डिपो नंबर 2 के बाहर जोरदार प्रदर्शन कर रहे है और लोकल रूट की बसों को बाहर नहीं जाने दे रहे। इससे शहर के कई इलाकों में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ड्राइवरों का आरोप है कि प्रशासन ने उन्हें नौकरी पर रखने का वादा किया था, लेकिन अब उन्हें अचानक निकाल दिया गया है।
क्यों शुरू हुआ विवाद?
विवाद की मुख्य वजह यूटी प्रशासन (UT Administration) द्वारा सीटीयू की 85 पुरानी बसों को बंद करने का फैसला है। इनकी जगह नई इलेक्ट्रिक बसें (Electric Buses) लाई जा रही हैं। पुरानी बसों पर तैनात ड्राइवरों को पहले भरोसा दिलाया गया था कि उन्हें नई बसों या लंबे रूट वाली बसों में एडजस्ट कर दिया जाएगा।
करीब एक महीने तक उन्हें आश्वासन मिलता रहा, लेकिन शनिवार को अचानक सभी 120 ड्राइवरों को नौकरी से जवाब दे दिया गया। इस वादाखिलाफी से नाराज होकर कर्मचारी सड़कों पर उतर आए हैं और नारेबाजी कर रहे हैं।
15 साल की सेवा के बाद हुए बेरोजगार
ड्राइवर यूनियन के प्रधान बलराज कुमार ने बताया कि ये कर्मचारी पिछले 10 से 15 सालों से विभाग को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अब उनकी उम्र इतनी हो चुकी है कि उन्हें कहीं और नौकरी मिलना मुश्किल है, जिससे उनका भविष्य दांव पर लग गया है। उन्होंने प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि कंडक्टरों को तो लंबे रूट की बसों में समायोजित कर लिया गया है, लेकिन ड्राइवरों को बेरोजगार कर दिया गया। अधिकारियों ने पहले 15-15 दिन की शिफ्ट पर काम देने की बात कही थी, मगर अब वे अपनी जुबान से मुकर गए हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →