CM Mann के दक्षिण कोरिया दौरे का आज दूसरा दिन, पढ़ें पूरा Schedule
Babushahi Bureau
सियोल, 8 दिसंबर, 2025 : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के दक्षिण कोरिया (South Korea) दौरे का आज (सोमवार) दूसरा दिन है। राज्य में विदेशी निवेश आकर्षित करने और औद्योगिक विकास को गति देने के उद्देश्य से सीएम मान आज राजधानी सियोल (Seoul) में मैराथन बैठकें करेंगे। अपने इस व्यस्त कार्यक्रम के दौरान वह कई नामी कंपनियों के प्रमुखों से मिलेंगे और पंजाब को एक बिजनेस हब के रूप में पेश करेंगे।
पढ़ें आज का पूरा कार्यक्रम (Full Schedule):
प्रमुख कंपनियों के साथ बैठकें
मुख्यमंत्री के दिन की शुरुआत सियोल में कुछ बेहद अहम बिजनेस मीटिंग्स के साथ होगी। वह इंफ्रास्ट्रक्चर और फूड प्रोसेसिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनियों—देवू ईएंडसी (Daewoo E&C), जीएस ईएनसी (GS ENC) और नोंगशिम (Nongshim) के शीर्ष अधिकारियों के साथ वन-टू-वन चर्चा करेंगे।
'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' पर चर्चा
इन मुलाकातों के बाद, सीएम मान कोरियन कंपनियों के साथ आयोजित एक 'राउंडटेबल लंच' (Roundtable Luncheon) में शामिल होंगे। यहां मुख्य एजेंडा 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' (Ease of Doing Business) रहेगा, जिसके तहत वह निवेशकों को पंजाब की सरल और उद्योग-अनुकूल नीतियों की जानकारी देंगे।
टेक्नो वैली का दौरा
दोपहर बाद, मुख्यमंत्री पंग्यो टेक्नो वैली (Pangyo Techno Valley) का दौरा करेंगे। इसे कोरिया का टेक्नोलॉजी हब माना जाता है। यहां सीएम मान नई तकनीकों और स्टार्टअप इकोसिस्टम (Startup Ecosystem) को करीब से समझेंगे।
शाम को KDIA के साथ मंथन शाम के समय सीएम मान की केडीआईए (KDIA) के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक होगी, जिसमें संभावित साझेदारियों पर बात हो सकती है। दिन भर की व्यस्तताओं के बाद, रात को वह भारतीय राजदूत (Indian Ambassador) द्वारा आयोजित किए जाने वाले विशेष डिनर (Dinner) में शिरकत करेंगे।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →