Chandigarh : 'शौक बड़ी चीज है'; 0001 नंबर के लिए रईसों ने खोली तिजोरी, कीमत जान उड़ जाएंगे होश
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 23 दिसंबर: चंडीगढ़ (Chandigarh) में "शौक बड़ी चीज है" वाली कहावत एक बार फिर सच साबित हुई है। यहां के रईसों के सिर पर वीआईपी नंबरों (VIP Numbers) का नशा इस कदर चढ़ा है कि वे गाड़ी की कीमत से ज्यादा पैसे उसके 'नंबर प्लेट' पर खर्च कर रहे हैं। सोमवार को परिवहन विभाग (Transport Department) ने जब 'CH01-DC' सीरीज की नीलामी के नतीजे घोषित किए, तो हर कोई हैरान रह गया।
20 से 22 दिसंबर तक चली इस ऑनलाइन नीलामी (Online Auction) में '0001' नंबर के लिए सबसे ऊंची बोली लगी और इसे 31.35 लाख रुपये की भारी-भरकम कीमत पर खरीदा गया। इस दीवानगी ने सरकारी खजाने को भी मालामाल कर दिया है।
करोड़ों की कमाई और 'DC' का क्रेज
परिवहन विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस नीलामी में कुल 485 फैंसी नंबर बेचे गए, जिससे विभाग को 2.96 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। खास बात यह है कि इस बार खरीदारों में 'DC' सीरीज को लेकर अलग ही उत्साह था, शायद इसलिए क्योंकि 'DC' को रूतबे से जोड़कर देखा जा रहा है।
यही कारण रहा कि दूसरे नंबर पर रहे 'CH01-DC-0009' के लिए भी 20.72 लाख रुपये की बोली लगाई गई। हालांकि, सुरक्षा कारणों से प्रशासन ने खरीदारों की पहचान उजागर नहीं की है।
जब 70 हजार की स्कूटी पर लगा 15 लाख का नंबर
ट्राईसिटी (Tricity) में नंबरों के लिए लाखों उड़ाना कोई नई घटना नहीं है। आपको याद दिला दें कि 3 साल पहले चंडीगढ़ में ही एक ऐसा मामला सामने आया था जिसने सबको चौंका दिया था। तब एडवर्टाइजिंग पेशे से जुड़े 42 वर्षीय बृज मोहन ने अपनी 70 हजार रुपये की एक्टिवा के लिए 15 लाख रुपये का नंबर खरीदा था।
पड़ोसी राज्य हरियाणा में करोड़ों की बोली
वीआईपी नंबरों की यह होड़ केवल चंडीगढ़ तक सीमित नहीं है। पड़ोसी राज्य हरियाणा (Haryana) में भी इसका बड़ा क्रेज है। वहां हाल ही में 'HR88B8888' नंबर के लिए बोली 1.17 करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी, हालांकि भुगतान न होने पर उसे रद्द कर दिया गया था। इसके अलावा गुरुग्राम (Gurugram) में भी 0001 नंबर 22.80 लाख रुपये में बिक चुका है। चंडीगढ़ की यह ताजा नीलामी साबित करती है कि 'स्टेटस सिंबल' के लिए लोग जेब ढीली करने में पीछे नहीं हटते।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →