Schools Closed : 8वीं तक के सभी स्कूल व आंगनबाड़ी बंद; पढ़ें पूरी ख़बर
Babushahi Bureau
पटना, 23 दिसंबर: भीषण ठंड और लगातार गिरते तापमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने मंगलवार को स्कूली बच्चों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है। जिलाधिकारी (DM) ने जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 8वीं कक्षा तक की पढ़ाई को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश जारी किया है। इसके साथ ही सभी आंगनबाड़ी केंद्रों (Anganwadi Centers) को भी 26 दिसंबर 2025 तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। यह निर्णय बच्चों को शीतलहर और उससे होने वाली बीमारियों से बचाने के लिए लिया गया है।
9वीं से 12वीं के लिए बदला समय
प्रशासन ने बड़ी कक्षाओं के छात्रों का भी ध्यान रखा है। आदेश के मुताबिक, 9वीं से 12वीं तक के स्कूल पूरी तरह बंद नहीं होंगे, लेकिन उनके समय में बदलाव किया गया है। अब इन कक्षाओं का संचालन केवल सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच ही किया जा सकेगा। इससे पहले या इसके बाद किसी भी प्रकार की शैक्षणिक गतिविधि चलाने पर सख्त रोक लगा दी गई है।
कोचिंग सेंटर्स पर भी लागू होगा नियम
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि यह आदेश केवल स्कूलों तक सीमित नहीं है, बल्कि जिले के सभी कोचिंग संस्थानों पर भी समान रूप से लागू होगा। चाहे स्कूल सरकारी हो, निजी हो या सहायता प्राप्त, सभी को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 (BNSS 2023) की धारा-163 के तहत जारी इस आदेश का पालन करना होगा। हालांकि, राहत की बात यह है कि बोर्ड परीक्षाओं या पहले से निर्धारित किसी भी एग्जाम को इस प्रतिबंध से छूट दी गई है, यानी परीक्षाएं अपने तय शेड्यूल पर ही होंगी।
उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
जिला शिक्षा पदाधिकारी और पुलिस अधिकारियों को आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी दी गई है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अगर कोई स्कूल या संस्थान आदेश की अवहेलना करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 26 दिसंबर के बाद मौसम के हालात की समीक्षा की जाएगी, जिसके आधार पर आगे का निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल, इस फैसले से अभिभावकों ने बड़ी राहत की सांस ली है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →