Chandigarh में खौफनाक मंजर! पेड़ से लटका मिला IAS अफसर की PA के पति का शव, पढ़ें..
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 8 दिसंबर, 2025 : चंडीगढ़ के सेक्टर-39 में शनिवार रात उस वक्त सनसनी फैल गई, जब हरियाणा सरकार की एक आईएएस अफसर (IAS Officer) की महिला पीए (PA) के पति का शव घर के सामने वाले पार्क में पेड़ से लटका मिला। 50 वर्षीय मृतक की पहचान नवीन (Naveen) के रूप में हुई है। घटना का पता तब चला जब रात करीब 9:30 बजे कुछ लोग खाना खाने के बाद पार्क में टहलने निकले थे। इस दौरान उन्होंने पेड़ पर एक व्यक्ति को लटके देखा और तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।
शराब को लेकर हुआ था विवाद
पुलिस जांच में सामने आया है कि नवीन कोई नौकरी नहीं करता था और घर पर ही रहता था। उसे शराब पीने की लत थी, जिसके कारण पति-पत्नी के बीच अक्सर घरेलू विवाद होता रहता था। शनिवार रात भी इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई, जिसके बाद नवीन गुस्से में घर से बाहर निकल गया और यह खौफनाक कदम उठा लिया।
मृतक अपनी पत्नी और 21 वर्षीय छोटे बेटे के साथ यहां रहते थे, जबकि उनका बड़ा बेटा और बेटी विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं।
पैर जमीन पर छू रहे थे, मामला लगा संदिग्ध
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा। जांच में पता चला कि नवीन पेड़ पर चढ़ा और टहनी से रस्सी बांधकर छलांग लगा दी। उसके वजन से टहनी नीचे झुक गई, जिससे उसके पैर जमीन को छू रहे थे। शुरुआती तौर पर यह मामला संदिग्ध लगा, लेकिन फोरेंसिक टीम (Forensic Team) की जांच में इसे आत्महत्या ही पाया गया। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने सावधानी बरतते हुए मोबाइल फोरेंसिक टीम को बुलाकर पूरे घटनास्थल की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करवाई। अब पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि यह पता चल सके कि नवीन रस्सी कहां से लाया था और क्या उस वक्त उसे किसी ने देखा था। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिए सेक्टर-16 के जीएमसीएच (GMCH) की मॉर्च्युरी (Mortuary) में रखवा दिया गया है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →