Goa Nightclub Fire : पुलिस का बड़ा एक्शन! हुई पांचवीं गिरफ्तारी; क्या अब खुलेंगे और भी गहरे राज?
Babushahi Bureau
नई दिल्ली/पणजी, 8 दिसंबर, 2025 : गोवा के अरापोरा स्थित 'बिर्च बाय रोमियो लेन' नाइटक्लब में हुए भीषण अग्निकांड की जांच में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। 25 लोगों की जान लेने वाले इस हादसे के सिलसिले में गोवा पुलिस ने दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके से पांचवें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए शख्स की पहचान भरत कोहली (Bharat Kohli) के रूप में हुई है, जो क्लब के दैनिक संचालन की देखरेख करता था।
पुलिस को उसकी भूमिका के बारे में पहले से गिरफ्तार एक मैनेजर से पूछताछ के दौरान पता चला था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। अब आरोपी को आगे की पूछताछ के लिए ट्रांजिट रिमांड पर गोवा ले जाया जाएगा।
आतिशबाजी बनी काल, सीएम ने दिए सख्त निर्देश
इस दिल दहला देने वाली घटना पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बड़ा खुलासा किया है। प्रारंभिक जांच के मुताबिक, शनिवार रात पौने ग्यारह बजे क्लब के अंदर की गई आतिशबाजी ही आग लगने की मुख्य वजह बनी। सीएम ने बताया कि क्लब में अग्नि सुरक्षा मानकों की धज्जियां उड़ाई गई थीं। ज्यादातर मौतें आग से जलने के बजाय धुएं में दम घुटने से हुईं, क्योंकि लोग ग्राउंड फ्लोर और रसोई में फंस गए थे।
संकरी गलियों के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके तक नहीं पहुंच सकीं और पानी के टैंकरों को 400 मीटर दूर खड़ा करना पड़ा। इसके अलावा, छोटे दरवाजे और संकरे पुल ने लोगों के लिए भागना मुश्किल कर दिया था। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और डीजीपी (DGP) को उन सरकारी अधिकारियों की पहचान करने के निर्देश दिए हैं, जिन्होंने नियमों के उल्लंघन के बावजूद क्लब को चलाने की अनुमति दी थी।
अब तक 5 गिरफ्तार, 4 रिमांड पर
इस मामले में पुलिस अब तक कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। भरत कोहली से पहले पुलिस ने क्लब के मुख्य महाप्रबंधक (CGM) राजीव मोदक, महाप्रबंधक विवेक सिंह, बार मैनेजर राजीव सिंघानिया और गेट मैनेजर प्रियांशु ठाकुर को गिरफ्तार किया था। इन चारों को अदालत में पेश करने के बाद छह दिन की पुलिस हिरासत (Police Custody) में भेज दिया गया है।
प्रशासन का एक्शन: अन्य क्लब भी सील
हादसे के बाद प्रशासन सख्त मूड में है। उत्तर गोवा जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए वैगेटर और असागाओ में स्थित 'रोमियो लेन चेन' (Romeo Lane Chain) के दो अन्य क्लबों और एक तटीय ढाबे को भी बंद कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि ये संपत्तियां भी विवादों में थीं, जिसके चलते इन पर ताला जड़ा गया है। इस त्रासदी ने गोवा के पर्यटन उद्योग और पर्यटकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →