Himachal: Kullu News: Bhootnath Bridge : कुल्लू के भूतनाथ पुल के निर्माण में थी खामियां; कैग की रिपोर्ट में खुलासा, ब्रिज के डिजाइन अप्रूवल में भी कमियां
बाबूशाही ब्यूरो
कुल्लू, 08 दिसंबर 2025 : कंट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल (कैग) की रिपोर्ट में कई महत्त्वपूर्ण खुलासे हुए हैं। कुल्लू में क्षतिग्रस्त भूतनाथ पुल के निर्माण और डिजाइन अप्रूवल में बड़ी कमियों को उजागर किया गया है। इससे 14.75 करोड़ रुपए का बेकार और टाला जा सकने वाला खर्च हुआ।
ऑडिट के अनुसार ब्यास नदी पर 10.60 करोड़ रुपए की लागत से बना पीएससी (प्रीस्ट्रेस्ड कंक्रीट) बॉक्स-गर्डर पुल, जिसे अक्तूबर, 2013 में ट्रैफिक के लिए खोला गया था, निर्माण के सिर्फ पांच साल बाद ही जनवरी, 2019 में स्ट्रक्चरल नुकसान के कारण बंद कर दिया गया। पुल को शुरू में जुलाई, 2007 में 5.51 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई थी और बाद में नवंबर, 2009 में इसे नाबार्ड की आरआईडीएफ योजना के तहत शामिल किया गया।
इसके बाद राज्य सरकार ने दिसंबर, 2009 में 8.58 करोड़ रुपए की संशोधित मंजूरी जारी की। हालांकि यह प्रोजेक्ट ठेकेदार के अपने डिजाइन के आधार पर 10.60 करोड़ रुपए में पूरा हुआ।
इसमें 2.02 करोड़ रुपए का अतिरिक्त खर्च शामिल था। इसके लिए कोई नई प्रशासनिक मंजूरी नहीं ली गई थी। यह एक अनियमितता है, जिसे ऑडिट में उजागर किया गया है। जनवरी, 2019 में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट द्वारा की गई मजिस्ट्रियल जांच में विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत जांच के लिए एक तकनीकी समिति के गठन की सिफारिश की गई थी। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →