Himachal : राज्यपाल बोले -हिमाचल में बिगड़ गई है कानून व्यवस्था, सरकार बताए कैसे करेंगे ठीक
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला। 23 मार्च, 2025। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ गई है।
वह प्रदेश सरकार से जानना चाहते हैं कि वह इसे कैसे दुरुस्त करेगी।
राज्यपाल शूलिनी विवि के दीक्षांत समारोह के दौरान पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भले ही हिमाचल छोटा प्रदेश है, मगर यहां पर कानून व्यवस्था ठीक होनी चाहिए। इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष भी अपने विधायकों के साथ उनसे मिले थे और प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ने पर ज्ञापन भी दिया है। इसी ज्ञापन के आधार पर वह भी प्रदेश सरकार से जानना चाहते हैं कि वह कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए क्या कर रही है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल एक पर्यटक राज्य है और इसमें बाहर से लोग आएंगे। उनकी सुरक्षा प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है और उसे यह करनी चाहिए। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →