सिंधु जल संधि स्थगित रहेगी: सूत्र
नई दिल्ली, 10 मई, 2025 (एएनआई): विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को सैन्य कार्रवाई के संबंध में बनी सहमति में कोई पूर्व या बाद की शर्त नहीं है और सिंधु जल संधि स्थगित रहेगी।
भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ ने शनिवार को इस बात पर सहमति जताई कि दोनों पक्ष भारतीय मानक समयानुसार शाम 5 बजे से ज़मीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे। इस आह्वान की पहल पाकिस्तान ने की थी।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कदम उठाए थे। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे।
सीमा पार आतंकवाद को पाकिस्तान के समर्थन के विरुद्ध उठाए गए कदमों में सिंधु जल संधि को स्थगित करना भी शामिल है। सिंधु जल संधि पर भारत और पाकिस्तान के बीच नौ वर्षों की बातचीत के बाद 1960 में हस्ताक्षर किए गए थे, जिसमें विश्व बैंक की मदद भी शामिल थी। विश्व बैंक भी इस संधि पर हस्ताक्षरकर्ता है।
संधि के अनुसार पश्चिमी नदियाँ (सिंधु, झेलम, चिनाब) पाकिस्तान को और पूर्वी नदियाँ (रावी, व्यास, सतलुज) भारत को आवंटित की गई हैं। साथ ही, संधि प्रत्येक देश को नदियों का कुछ पानी दूसरे देश को आवंटित करने की अनुमति देती है।
इस संधि के तहत सिंधु नदी प्रणाली से 20 प्रतिशत जल भारत को तथा शेष 80 प्रतिशत जल पाकिस्तान को दिया जाएगा।
आज अपराह्न 3.30 बजे पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक ने भारत के सैन्य संचालन महानिदेशक को बुलाया और वे इस बात पर सहमत हुए कि दोनों पक्ष आज शाम 5 बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे।
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने संवाददाताओं को बताया, "समझौते को प्रभावी बनाने के लिए दोनों पक्षों को निर्देश दिए गए हैं।" सैन्य अभियान महानिदेशक सोमवार दोपहर को फिर से बातचीत करेंगे।
भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के जवाब में 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर में आतंकी ढांचों पर हमले किए। पाकिस्तान ने बिना उकसावे के कई हमले किए, जिनका भारत ने प्रभावी ढंग से जवाब दिया। (एएनआई)
kk
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →