Himachal News: फेसबुक पर देश और सेना विरोधी पोस्ट शेयर करने पर महिला गिरफ्तार; देखें पूरी खबर
बाबूशाही ब्यूरो
सोलन, 09 मई 2025 :
जिला सोलन की एक मुस्लिम महिला को फेसबुक पर आपत्तिजनक देश विरोधी और भड़काऊ पोस्ट शेयर करना महंगा पड़ा है। पुलिस ने 48 वर्षीय आरोपी महिला को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
यह कार्रवाई पुलिस ने स्थानीय लोगों की शिकायत के आधार पर की है। इसमें स्थानीय लोगों ने कंडाघाट में वीरवार शाम को महिला पर कार्रवाई करने के लिए धरना प्रदर्शन कर कारोबारियों ने दुकानें भी बंद रखी थी। जिसके बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। इसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
सिलाई का व्यवसाय करती है महिला
पुलिस जानकारी के अनुसार 8 मई को कंडाघाट के स्थानीय लोगों ने पुलिस थाना में शिकायत दी थी कि कंडाघाट में रहने वाली एक महिला जो सिलाई का व्यवसाय करती है। उसने अपनी फेसबुक आइडी से आपत्तिजनक देश विरोधी और भड़काऊ पोस्ट शेयर की है। उसकी पोस्ट से भारतीय सेना और भारत के आम लोगों के मनोबल को ठेस पहुंची है जो उसका इस तरह की पोस्ट समाज में तनाव उत्पन्न करने वाली है।
आरोपी महिला का फोन जब्त
इस पर पुलिस थाना कंडाघाट में मामला दर्ज किया गया। इस अभियोग की जांच के दौरान आरोपी महिला निवासी कंडाघाट को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है।
जांच के दौरान पाया गया कि महिला अपने परिवार के साथ करीब 25 से 30 वर्षों से कंडाघाट में किराए के कमरा में रह रही है जो सिलाई का काम करती है। आरोपी को अदालत में पेश किया जा रहा है। मामले में जांच जारी है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →