SGPC प्रधान धामी का CM मान को कड़ा जवाब, "मैं अकाली दल का प्रधान और सिपाही दोनों हूँ"
बाबूशाही नेटवर्क
अमृतसर, 30 दिसंबर 2025: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की आलोचना का कड़े शब्दों में जवाब दिया है। उन्होंने साफ किया कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है।
मुख्यमंत्री मान के उठाए सवालों का जवाब देते हुए धामी ने कहा कि "मुझसे सवाल किया जाता है कि मैं अकाली दल का स्पोक्सपर्सन बनकर बोल रहा हूँ, लेकिन सच तो यह है कि SGPC का प्रधान होने के साथ-साथ मैं शिरोमणि अकाली दल का वफ़ादार सिपाही भी हूँ।" उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बयान के एक छोटे से हिस्से को जानबूझकर मुद्दा बनाकर विवाद खड़ा किया गया है।
SGPC के मैनेजमेंट पर उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि "क्या सरकार में कभी-कभी कमियाँ नहीं होतीं? एडमिनिस्ट्रेटिव कमियाँ कहीं भी हो सकती हैं, लेकिन उनके खिलाफ एक्शन लिया जाना ज़रूरी है।" एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रांसपेरेंसी का ज़िक्र करते हुए धामी ने कहा कि SGPC अपने लेवल पर गलतियों को ठीक कर रही है। उन्होंने कहा कि हाल ही के एक मामले में 16 SGPC अधिकारियों के खिलाफ़ कार्रवाई की गई है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →