भाखड़ा-ब्यास इम्पलाईज यूनियन एटक (ऐफी) की भूख हड़ताल 35वें दिन में दाखिल
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 11 फ़रवरी। भाखड़ा-ब्यास इम्पलाईज यूनियन एटक (ऐफी) द्वारा कर्मचारियों की लंबित मांगों के लिए चल रही क्रमिक भूख हड़ताल आज मंगलवार को बीबीएमबी मुख्यालय, सैक्टर 19-बी, चंडीगढ़ के समक्ष 35वें दिन में दाखिल हुई। भूख हड़ताल पर बैठे नंगल की डेली वेज यूनियन के साथी श्री गुरचरण सिंह और श्री रमन कुमार को जगाधरी यूनियन के सचिव श्री राजिंदर चहल, श्री राजेश कुमार, श्री प्रीतम सिंह, श्री राम दुलारा और वरिष्ठ साथी श्री काबुल सिंह ने जूस पिलाकर उठाया और अगले 24 घंटे के लिए जगाधरी शाखा के साथी श्री प्रीतम सिंह और श्री राम दुलारा को हार पहनाकर हड़ताल पर बिठाया।
जगाधरी शाखा के सचिव श्री राजिंदर चहल ने कहा कि आज 35 दिन हो गए हैं, लेकिन बीबीएमबी की प्रबंधन ने अब तक कर्मचारियों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 15 फरवरी 2025 तक कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया, तो यूनियन को सख्त कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी बीबीएमबी प्रबंधन की होगी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →