नशा तस्करों के खिलाफ पंचकूला पुलिस का प्रहार जारी, चरस बेचते 2 तस्कर काबू
3 किलो 02 ग्राम चरस बरामद, दोनों आरोपी 4 दिन के पुलिस रिमांड पर
**पुलिस ने ड्रग संबंधित हॉटस्पॉट्स की पहचान की, विशेष निगरानी कर छापेमारी के आदेश**
रमेश गोयत
पंचकूला, 15 मई: हरियाणा सरकार द्वारा नशा मुक्ति के लिए चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से पंचकूला पुलिस लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए भारी मात्रा में चरस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी हिमाचल प्रदेश से चरस लाकर पंजाब, चंडीगढ़ व पंचकूला में बेचते थे।
पुलिस द्वारा जिला को नशा मुक्त बनाने की दिशा में नशा और हिंसा मुक्त मेरा गांव मेरी शान अभियान के तहत लोगों को सामान्य नागरिक अस्पताल में चिकित्सीय सहायता के अलावा काउंसलिंग के माध्यम से नशे की गिरफ्त से बाहर निकलने में मदद की जा रही है।
सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई
14 मई को एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम रेड पर थी, तभी गुप्त सूत्र से सूचना मिली कि दो युवक सेक्टर-1, सकेतड़ी रोड पंचकूला के पास किसी ग्राहक को भारी मात्रा में चरस बेचने आएंगे। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार तुरंत टीम के साथ मौके पर पहुंचे। संदिग्ध कार सवार युवकों को रुकवाकर दोनों को काबू कर लिया गया। पूछताछ करने पर दोनों की पहचान प्रदीप पुत्र जीत राम व शेर सिंह पुत्र मनीराम के रूप में हुई। दोनों आरोपी हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के स्थाई निवासी हैं।
3 किलो 02 ग्राम चरस बरामद
कार की तलाशी लेने पर 3 किलो 02 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ थाना मनसा देवी पंचकूला में एनडीपीएस की धारा 20(B)(II)(C) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजे गए आरोपी
15 मई को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि वे चरस कहां से लाते थे और किन-किन इलाकों में इसकी सप्लाई करते थे। इसके अलावा यह भी जांच की जाएगी कि इनके खिलाफ नशा तस्करी के मामले कहां-कहां दर्ज हैं।
ड्रग्स हॉटस्पॉट्स पर विशेष निगरानी
नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान को और तेज करते हुए अधिकारियों ने ड्रग्स हॉटस्पॉट्स की पहचान कर विशेष निगरानी रखने के साथ-साथ ऐसे ठिकानों पर छापेमारी के आदेश दिए हैं। पंचकूला पुलिस आमजन से अपील करती है कि नशे के कारोबार को जड़ से समाप्त करने में सहयोग करें। यदि किसी को नशा तस्करी से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त होती है तो वह तुरंत पंचकूला पुलिस द्वारा जारी किए गए ड्रग इंफो हेल्पलाइन नंबर **7087081100 या 7087081048** पर संपर्क करें। पुलिस प्रशासन आश्वस्त करता है कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
-
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →