अनिल विज का आप पर तीखा हमला: "एसवाईएल का पानी रोका जा रहा है, हमारे खेत प्यासे हैं, पानी पाकिस्तान जा रहा है"
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 14 जून 2025
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने शनिवार को पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए एसवाईएल (सतलुज-यमुना लिंक) नहर मुद्दे पर केंद्रित बयान दिया। विज ने कहा, "हमारा एसवाईएल का पानी किसने रोका हुआ है, जबकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश आ चुके हैं कि हरियाणा को पानी दो, लेकिन फिर भी पानी नहीं मिल रहा।"
उन्होंने सवाल उठाया, "पानी कौन रोक रहा है और पानी चोर कौन है?" विज ने बताया कि हरियाणा के खेत प्यासे हैं, जबकि पानी बेकार बहकर पाकिस्तान जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी सिर्फ अपनी राजनीतिक स्वार्थ में लगी है और उसे राज्य के बाहर की संवेदनाओं की कोई परवाह नहीं।
राजनीति भी सीमा में रहकर होनी चाहिए: विज
विज ने कहा कि, "पंजाब की आप सरकार पंजाब में अपनी राजनीति कर रही है, लेकिन राजनीति भी सीमाओं के भीतर रहकर की जानी चाहिए।" उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पंजाब दौरे के दौरान विरोध का सामना करना पड़ा था और उन्हें "पानी चोर" तक कहा गया।
अहमदाबाद विमान हादसे पर विज का बयान: "ब्लैक-बॉक्स डिकोड होगा, सच्चाई सामने आएगी"
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री के निधन वाले अहमदाबाद विमान हादसे पर पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है। उन्होंने बताया कि, "ब्लैक-बॉक्स मिल चुका है और यह चार हजार डिग्री सेल्सियस तापमान तक सह सकता है। इसकी डिकोडिंग से सच्चाई सामने आ जाएगी।"
लोकतंत्र में विपक्ष जरूरी: विज
कांग्रेस की सांगठनिक गतिविधियों पर पूछे गए सवाल पर विज ने कहा, "मुझे खुशी है कि कांग्रेस अपने संगठन को मजबूत कर रही है। लोकतंत्र पक्ष और विपक्ष दोनों से चलता है और एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए दोनों की भूमिका अहम होती है।" उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस जो भी संगठन बनाए, उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चयन पर बोले विज: "जो चुना जाएगा, उसकी सलामी और जिंदाबाद"
भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर पूछे गए सवाल पर विज ने चुटकी लेते हुए कहा, "चुनने वाले चुनेंगे, मैं उस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। लेकिन जो भी चुना जाएगा, हम उसे सलाम करेंगे और जिंदाबाद भी करेंगे।"
अनिल विज ने एक बार फिर अपनी साफगोई और आक्रामक राजनीतिक शैली से कई मुद्दों पर खुलकर बोलते हुए न सिर्फ विपक्ष को आड़े हाथों लिया, बल्कि एसवाईएल जल विवाद, विमान हादसे की जांच, और हरियाणा की राजनीति को लेकर भी स्पष्ट राय रखी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →