Kargil Vijay Diwas 2025: राष्ट्रपति मुर्मू, PM मोदी समेत शीर्ष नेताओं ने वीरों को किया नमन – जानिए किसने क्या कहा?
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 26 जुलाई 2025 : आज का दिन सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि शौर्य, साहस और बलिदान की वो मिसाल है, जिसे भारत कभी भूल नहीं सकता। आज 26 जुलाई, कारगिल विजय दिवस पर पूरा देश अपने वीर सपूतों को याद कर रहा है — जिन्होंने 1999 में पाकिस्तान के दुस्साहस का करारा जवाब देकर भारत की संप्रभुता की रक्षा की थी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत पूरे देश ने वीर जवानों के अद्वितीय साहस और बलिदान को नमन किया है। सोशल मीडिया से लेकर देश के कोने-कोने तक, आज सिर्फ एक ही स्वर गूंज रहा है – जय हिंद, जय जवान।
राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा: 'सैनिकों का बलिदान देश को हमेशा प्रेरित करेगा'
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कारगिल युद्ध के बलिदानियों को याद करते हुए X (पूर्व ट्विटर) पर भावुक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, "कारगिल विजय दिवस भारतीय सेना के वीर जवानों की असाधारण वीरता, साहस और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। 1999 में पाकिस्तान की हिमाकत के जवाब में हमारे सैनिकों ने जिस समर्पण और साहस का परिचय दिया, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बना रहेगा।"
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मैं मातृभूमि के लिए प्राण न्योछावर करने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं। यह दिवस हमारे जवानों की असाधारण वीरता, साहस एवं दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। देश के प्रति उनका समर्पण और सर्वोच्च बलिदान देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा।
जय…
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 26, 2025
प्रधानमंत्री मोदी का संदेश: "कारगिल के शूरवीर आने वाली पीढ़ियों के लिए आदर्श हैं"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं दीं और वीरों को याद करते हुए कहा, "26 साल पहले आज ही के दिन भारत ने कारगिल युद्ध में जीत हासिल की थी। ये जीत हमारे वीर जवानों की बहादुरी और मातृभूमि के प्रति अटूट समर्पण का प्रतीक है। उनका बलिदान आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति की राह दिखाता रहेगा।"
देशवासियों को कारगिल विजय दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। यह अवसर हमें मां भारती के उन वीर सपूतों के अप्रतिम साहस और शौर्य का स्मरण कराता है, जिन्होंने देश के आत्मसम्मान की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। मातृभूमि के लिए मर-मिटने का उनका जज्बा हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा। जय…
— Narendra Modi (@narendramodi) July 26, 2025
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह: "भारत सदैव ऋणी रहेगा"
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी X पर वीरों को नमन करते हुए लिखा, "कारगिल विजय दिवस पर मैं उन वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने अत्यंत कठिन परिस्थितियों में भी देश के सम्मान की रक्षा में असाधारण साहस, धैर्य और संकल्प दिखाया। उनका बलिदान भारतीय सशस्त्र बलों के अटूट संकल्प की याद दिलाता है।"
On Kargil Vijay Diwas, I pay heartfelt tributes to our bravehearts who displayed extraordinary courage, grit and determination in defending our nation's honour in the toughest of terrains. Their supreme sacrifice during Kargil war is a timeless reminder of the unwavering resolve…
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 26, 2025
गृह मंत्री अमित शाह: "ऑपरेशन विजय दुश्मनों को घुटनों पर लाने की मिसाल है"
गृह मंत्री अमित शाह ने भी कारगिल के नायकों को याद किया। उन्होंने कहा, "आज से 26 साल पहले, भारत के पराक्रमी सैनिकों ने पाकिस्तान के दुस्साहस का ऐसा जवाब दिया, जो इतिहास में अमिट बन गया। ऑपरेशन विजय, दुश्मनों को घुटनों पर लाने की सशक्त मिसाल है। हम उन वीरों के बलिदान को सदा याद रखेंगे।"
'कारगिल विजय दिवस’ देश के वीर जवानों के गौरव और विजयगाथा का अविस्मरणीय दिन है। वर्ष 1999 में हमारे जवानों ने ‘ऑपरेशन विजय’ से दुश्मनों को घुटनों पर ला कर, अदम्य साहस व पराक्रम की अमिट मिसाल पेश की। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर उन सभी शूरवीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ,… pic.twitter.com/25DZKUemd0
— Amit Shah (@AmitShah) July 26, 2025
कारगिल विजय सिर्फ एक सैन्य जीत नहीं, यह भारत की आत्मा का आत्मसम्मान है। आज जब राष्ट्र 26वीं वर्षगांठ मना रहा है, तो यह दिन हर भारतीय को देश के लिए मर मिटने वाले जवानों की याद दिलाता है। उनकी वीरगाथाएं किताबों में नहीं, हमारी रगों में बहती हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →