Big Breaking : सुबह-सुबह एक साथ 12 होटलों पर रेड, पंजाब का ये ज़िला अब चर्चा में क्यों है?
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 26 July 2025 : बरनाला शहर में पुलिस और सिविल प्रशासन की टीम ने शनिवार को एक बड़ी संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया। शहर के 12 होटलों पर एक साथ छापेमारी की गई, जिसमें कई गड़बड़ियां सामने आईं। प्रशासन को लंबे समय से मिल रही शिकायतों के बाद यह छापा मारा गया। होटलों में बिना अनुमति चल रहे संचालन, फायर एनओसी न होना, बिना बिल्डिंग अप्रूवल के निर्माण और नाबालिगों को कमरे किराए पर देने जैसी गंभीर लापरवाहियों के चलते कई होटलों को तत्काल प्रभाव से बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं।
प्रशासन को लगातार मिल रही थीं शिकायतें
बरनाला के डीएसपी सत्वीर सिंह ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर और एसएसपी को काफी समय से शिकायतें मिल रही थीं कि शहर के कुछ होटल नियमों को ताक पर रखकर चलाए जा रहे हैं। इनमें से कुछ में तो नाबालिग लड़के-लड़कियों को भी कमरे किराए पर दिए जा रहे थे। इसको देखते हुए डिप्टी कमिश्नर के आदेश पर एसडीएम की अगुवाई में एक जांच कमेटी का गठन किया गया।
100 से ज्यादा पुलिसकर्मी उतरे सड़कों पर, 5 SHO और 10 सिविल अफसर भी शामिल
शनिवार को चलाए गए इस ऑपरेशन में करीब 100 पुलिसकर्मी, 5 SHO और 10 सिविल अफसरों ने हिस्सा लिया। एक-एक होटल की बारीकी से जांच की गई। कुल 11-12 होटलों की जांच की गई और सभी का रिकॉर्ड जब्त कर लिया गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कहीं नाबालिगों को तो कमरे नहीं दिए गए।
फायर सेफ्टी एनओसी भी नहीं, नक्शा भी पास नहीं
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि इन होटलों में फायर सेफ्टी के कोई इंतज़ाम नहीं थे। न ही इनके पास फायर एनओसी थी और न ही बिल्डिंग प्लान की स्वीकृति। कुछ होटल बिना किसी पंजीकरण के ही वर्षों से चल रहे थे। इन सभी गड़बड़ियों को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत प्रभाव से इन होटलों को सील कर दिया और आदेश दिए कि होटल मालिक एसडीएम के समक्ष अपने वैध दस्तावेज पेश करें। इसके बाद ही होटलों को दोबारा खोलने पर विचार किया जाएगा।
कुछ होटलों में जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में मिले
छापेमारी के दौरान कुछ होटलों में लड़के-लड़कियां संदिग्ध हालत में मिले। हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया कि जांच में किसी भी नाबालिग की पुष्टि नहीं हुई है। फिर भी सभी से पहचान पत्र लेकर जांच की जा रही है और इनके बयान रिकॉर्ड किए जा रहे हैं।
शिकायतकर्ता बोले— "होटलों में सुबह से शुरू हो जाती थी संदिग्ध आवाजाही"
इस कार्रवाई की शिकायत करने वाले मास्टर भोला सिंह ने बताया कि वह इंदरलोक कॉलोनी में रहते हैं, जहां के सामने दो होटल पिछले काफी समय से चल रहे थे। सुबह होते ही होटल में युवा लड़के-लड़कियों की आवाजाही शुरू हो जाती थी। उन्होंने कई बार होटल संचालकों को टोका, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। अंत में उन्होंने पुलिस को लिखित शिकायत दी, जिसके बाद आज प्रशासन ने यह बड़ी कार्रवाई की।
क्या आगे भी चलेगी ऐसी कार्रवाई?
डीएसपी सत्वीर सिंह ने कहा कि ये छापेमारी सिर्फ एक शुरुआत है। यदि अन्य होटलों में भी इस तरह की लापरवाहियां सामने आती हैं तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →