चंडीगढ़: हरियाणा सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कार्यालय में आग, सात कर्मचारी सुरक्षित रेस्क्यू
सैक्टर-17 स्थित SCO 200-201 में इलेक्ट्रिक मीटर बॉक्स में लगी आग, दमकल विभाग की मुस्तैदी से बड़ा हादसा टला
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 25 जुलाई:
शुक्रवार सुबह चंडीगढ़ के सैक्टर-17 सी में स्थित हरियाणा सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग के कार्यालय (SCO नंबर 200-201) में अचानक आग लग गई। सुबह करीब 8:43 बजे फायर कंट्रोल को कॉल मिली, जिसके बाद तुरंत सेक्टर-17 फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ी मौके पर रवाना की गई।
आग कार्यालय की सीढ़ियों में मुख्य इलेक्ट्रिसिटी MCB मीटर बॉक्स में लगी थी, जिससे पूरे परिसर में घना धुआं फैल गया। फायर कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए कार्यालय की दूसरी और तीसरी मंजिल पर फंसे 7 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
रेस्क्यू किए गए कर्मचारी:
ईश्वर सिंह (चपरासी)
सरबजीत कौर (डाटा ऑपरेटर)
पालो देवी (सफाईकर्मी)
नीलम (कर्मचारी)
बजरंगी (डिप्टी सुपरिंटेंडेंट)
रंगूनंदन (कर्मचारी)
मिल्खी राम (सुरक्षा गार्ड)
फायर टीम की तत्परता:
मौके पर मौजूद स्टेशन फायर ऑफिसर लाल बहादुर गौतम और सब फायर ऑफिसर जगदीप सिंह के नेतृत्व में दमकल टीम ने करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। चूंकि आग बिजली के मीटर बॉक्स में लगी थी, इसलिए वहां से उठे घने धुएं ने पूरे कार्यालय परिसर को चपेट में ले लिया था।
हालांकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन समय रहते कार्रवाई न होती तो स्थिति गंभीर हो सकती थी। दमकल विभाग की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया।
फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है।
नगर निगम और विद्युत विभाग को आग के बाद सुरक्षा व्यवस्था की जांच और सुधार के निर्देश दिए गए हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →