Himachal News : ड्रग्स के खिलाफ कंगना रनौत की चेतावनी – "समय रहते नहीं चेते तो हिमाचल का हाल भी पंजाब जैसा होगा"
शिमला, 25 जुलाई 2025 :
हिमाचल प्रदेश में युवाओं के बीच बढ़ते नशे के चलन को लेकर मंडी से सांसद कंगना रनौत ने गहरी चिंता जताई है। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के हालिया बयान का समर्थन करते हुए कंगना ने कहा कि अगर ड्रग्स पर सख्ती से लगाम नहीं कसी गई, तो प्रदेश का भविष्य गंभीर संकट में पड़ सकता है।
उन्होंने कहा, "ड्रग्स की स्थिति अब बेहद खतरनाक हो गई है। अगर समय रहते कदम नहीं उठाए गए, तो हिमाचल भी उन पंजाब के गांवों जैसा हो जाएगा, जहां अब सिर्फ विधवाएं और महिलाएं ही बची हैं।"
कंगना ने दावा किया कि पाकिस्तान से होते हुए पंजाब के रास्ते हिमाचल तक नशा पहुंच रहा है और इसका सीधा असर यहां की युवा पीढ़ी और परिवारों पर हो रहा है। उन्होंने कहा, "बच्चे अपने माता-पिता के गहने और गाड़ियां बेच रहे हैं, खुद को कमरों में बंद कर रहे हैं, फर्नीचर तोड़ रहे हैं, चीख-पुकार मचा रहे हैं। यह स्थिति मौत से भी बदतर है।"
उन्होंने प्रदेश सरकार और प्रशासन से आग्रह किया कि नशे के खिलाफ सख्त और ठोस कार्रवाई की जाए, ताकि हिमाचल की सामाजिक और सांस्कृतिक संरचना को बचाया जा सके। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →