Himachal Kullu News : कसोल में स्थापित होगा Solid Waste Management Plant, कचरे से मिलेगी निजात
DC तोरुल एस रवीश ने कसोल में प्रस्तावित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट की स्थापना को लेकर की समीक्षा बैठक
बाबूशाही ब्यूरो
कुल्लू, 25 जुलाई 2025 : DC कुल्लू तोरुल एस रवीश ने कसोल में प्रस्तावित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट को लेकर एक समीक्षा बैठक की।
उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग को यहां पर स्थापित की जाने वाले मशीनरी की व्यवस्था के लिए आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करने के निर्देश दिए I उन्होंने कहा कि श्रेडर की खरीद करने से पहले लोक निर्माण विभाग की आवश्यक विशिष्टताओं के अनुसार ही इस मशीन की स्थापना की जाए ताकि भविष्य में इससे निकलने वाले श्रेडेड पदार्थ को सड़क निर्माण में प्रयोग किया जा सके।
उन्होंने वेलिंग मशीन, डस्ट रिमूवर तथा बायो कंपोस्टर स्थापित करने के लिए भी उचित दिशा निर्देश दिए। उन्होंने इसके संचालन के लिए ट्रांसफार्मर स्थापित करने तथा बिजली बोर्ड की 3 फेस लाइन को शिफ्ट करने के लिए अधिकारियों को साइट का निरीक्षण कर सभी आवश्यक कार्यों का प्राक्कलन एक बार में ही बनाकर अंतिम रूप देने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की क्लीयरेंस के लिए भी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए तथा इस साइट को चारों तरफ से बंद करने के लिए भी योजना बनाने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने इस प्लांट के संचालन के लिए सभी संबंधित विभागों को दायित्व संबंधी बिंदुओं को परिभाषित करने के लिए कहा तथा यूजर चार्ज, ड्राफ्ट एमओयू तथा ड्राफ्ट एग्रीमेंट इत्यादि पर भी कार्य करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला उपायुक्त अश्वनी कुमार, सहायक आयुक्त जयवंती ठाकुर, एसडीएम निशांत ठाकुर, एक्सन बीसी नेगी, वीरेन्द्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →