सिटको को अंतरराष्ट्रीय मंच पर बड़ी उपलब्धि, ITCTA अवार्ड में मिला "सर्वश्रेष्ठ बजट होटल" का सम्मान
रमेश गोयत
नई दिल्ली/चंडीगढ़, 25 जुलाई।
चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल एंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (सिटको) ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। सिटको को अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन सम्मेलन और ट्रेवल अवार्ड्स (ITCTA) के 10वें संस्करण में "सरकारी क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ बजट होटल" के प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा जाएगा। यह कार्यक्रम शनिवार, 26 जुलाई 2025 को नई दिल्ली स्थित होटल ले मेरिडियन में शाम 7 बजे आयोजित होगा।
यह सम्मान सिटको को पर्यटन एवं आतिथ्य क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने, पर्यटकों की संतुष्टि को प्राथमिकता देने और बजट होटल की श्रेणी में उच्च गुणवत्ता बनाए रखने के लिए दिया जा रहा है। यह उपलब्धि न केवल सिटको के प्रयासों को वैश्विक स्तर पर मान्यता देती है, बल्कि चंडीगढ़ के पर्यटन क्षेत्र के लिए भी गर्व का विषय है।
सिटको के प्रबंध निदेशक हरि कालीकट ने इस गौरवपूर्ण अवसर पर कहा, "यह पुरस्कार हमारी टीम की मेहनत, गुणवत्ता की सेवा और पर्यटकों को सर्वोत्तम अनुभव देने की प्रतिबद्धता का प्रतिफल है। सिटको भविष्य में भी इसी तरह पर्यटन को बढ़ावा देने और बजट यात्रा को सुलभ एवं आरामदायक बनाने के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा।"
आईटीसीटीए सम्मेलन में भारत सहित कई देशों के पर्यटन विशेषज्ञ, नीति-निर्माता, होटल एवं ट्रैवल इंडस्ट्री से जुड़े दिग्गज हिस्सा लेंगे। यह मंच पर्यटन क्षेत्र में नवाचार, उत्कृष्टता और सेवा गुणवत्ता को सम्मानित करने के लिए जाना जाता है।
सिटको की यह उपलब्धि निश्चित रूप से चंडीगढ़ को पर्यटन के नक्शे पर और मजबूत करती है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →