सीईटी परीक्षा वाले दिनों में आम यात्री भी कर सकेंगे रोडवेज बसों में सफर: अनिल विज
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने परिवहन मंत्री के सुझाव को दी स्वीकृति
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 25 जुलाई। हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने घोषणा की है कि 26 और 27 जुलाई को आयोजित होने वाली कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के लिए निर्धारित रोडवेज बसों में अब आम जनता भी यात्रा कर सकेगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी को भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है।
अनिल विज ने बताया कि 27 जुलाई को हरियाणा में पारंपरिक तीज का पर्व मनाया जाएगा, जिस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार के साथ धार्मिक और सामाजिक स्थलों की ओर यात्रा करते हैं। ऐसे में केवल परीक्षा के नाम पर बसें आरक्षित रखना आम लोगों के लिए असुविधाजनक हो सकता था। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने यह सुझाव मुख्यमंत्री को भेजा था।
परिवहन मंत्री ने कहा कि “मेरे सुझाव में मैंने उल्लेख किया था कि सिर्फ 20% बसों से पूरे राज्य की परिवहन जरूरतें पूरी नहीं की जा सकतीं, खासकर जब तीज जैसे बड़े त्योहार पर नागरिकों की आवाजाही कई गुना बढ़ जाती है। मुख्यमंत्री ने मेरी इस बात से सहमति जताई और आदेश दिया कि आम नागरिकों को भी इन बसों में यात्रा की अनुमति दी जाए।”
उन्होंने यह भी कहा कि CET परीक्षार्थियों को पहले से ही मुफ्त यात्रा सुविधा प्रदान की जा रही है। लेकिन इसके साथ-साथ आम नागरिकों को भी उनके धार्मिक, पारिवारिक और सामाजिक कार्यक्रमों में पहुंचने के लिए सुलभ और सुरक्षित सार्वजनिक परिवहन सेवा उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है।
विज ने स्पष्ट किया कि रोडवेज विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि तीज पर्व और परीक्षा दोनों के मद्देनजर बसों की उपलब्धता और संचालन सुनिश्चित किया जाए ताकि किसी भी यात्री को असुविधा न हो।
मुख्य बिंदु:
CET परीक्षा (26-27 जुलाई) के लिए निर्धारित बसों में अब आम जनता भी कर सकेगी सफर
तीज पर्व के मद्देनजर परिवहन मंत्री के सुझाव को मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी
हरियाणा रोडवेज को निर्देश: सभी यात्रियों के लिए निर्बाध परिवहन सुनिश्चित किया जाए
यह निर्णय हरियाणा सरकार की संवेदनशीलता और लोकहित में त्वरित कार्रवाई को दर्शाता है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →