पंचकूला में सीईटी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न, 44 केंद्रों पर 525 पुलिसकर्मी रहे तैनात
पुलिस कमिश्नर शिवाश कविराज बोले- “यह टीमवर्क का बेहतरीन उदाहरण”
रमेश गोयत
पंचकूला, 27 जुलाई 2025:
पंचकूला में आयोजित कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षा शनिवार और रविवार को चार चरणों में पूर्णतया शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हुई। परीक्षा के दौरान जिले के कुल 44 परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे। पंचकूला पुलिस कमिश्नर शिवाश कविराज के नेतृत्व में कुल 525 पुलिसकर्मी विभिन्न केंद्रों पर तैनात रहे।
पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ी गई। डीसीपी सृष्टि गुप्ता और डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन स्वयं फील्ड में मौजूद रहकर परीक्षा केंद्रों की निगरानी करते रहे। यातायात पुलिस की तत्परता के चलते पूरे जिले में ट्रैफिक व्यवस्था भी पूरी तरह सुचारू रही और किसी प्रकार की अव्यवस्था या जाम की सूचना नहीं मिली।
डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने जानकारी दी कि दोनों दिनों की परीक्षाएं पूरी तरह शांतिपूर्ण रही और कहीं से भी नकल या अनुचित गतिविधि की शिकायत नहीं आई। उन्होंने बताया कि अन्य विभागों का भी सक्रिय सहयोग मिला, जिससे परीक्षा का संचालन बिना किसी व्यवधान के हो पाया।
पुलिस कमिश्नर शिवाश कविराज ने परीक्षा आयोजन को सफल और सुव्यवस्थित बताते हुए इसे “टीमवर्क का एक आदर्श उदाहरण” कहा। उन्होंने पंचकूला पुलिस, जिला प्रशासन और अन्य सहयोगी विभागों की सराहना करते हुए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।
पुलिस और प्रशासन के इस समन्वित प्रयास ने यह सुनिश्चित किया कि हजारों परीक्षार्थी शांतिपूर्ण वातावरण में अपना पेपर दे सकें।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →