Himachal News: Himotkarsh Parishad : सेवा और स्मरण: स्व. कंवर हरिसिंह की पुण्यतिथि पर हिमोत्कर्ष परिषद का आयोजन, लोगों ने किया याद
बाबूशाही ब्यूरो
ऊना, 27 जुलाई 2025 : हिमाचल प्रदेश के समाजसेवी, कर्मचारी नेता और प्रखर पत्रकार स्वर्गीय कंवर हरिसिंह की 5वीं पुण्यतिथि के अवसर पर हिमोत्कर्ष परिषद, ऊना द्वारा होटल सुविधा पैलेस में एक भावभीना श्रद्धांजलि एवं सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में जनसेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को केंद्र में रखते हुए अनेक कल्याणकारी कार्य संपन्न किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सतपाल रायजादा रहे, जबकि नगर परिषद ऊना के पूर्व अध्यक्ष अमरजोत सिंह बेदी ने अध्यक्षता की। इस अवसर पर ज़िला परिषद उपाध्यक्ष ओंकार नाथ कसाना, पार्षद शिव कुमार सैनी और अविनाश कपिला विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सेवा कार्यों की मुख्य झलक:
? 68 निर्धन विधवाओं को तीन माह के राशन किट वितरित किए गए, जिनकी कुल लागत ₹1,53,000 रही।
? 8 मेधावी विद्यार्थियों को ₹2,500-₹2,500 की छात्रवृत्ति, स्वर्ण पदक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
? कोटला खुर्द कॉलेज की 7 जरूरतमंद छात्राओं को लगभग ₹34,000 की फीस सहायता दी गई।
इस अवसर पर वक्ताओं ने स्व. कंवर हरिसिंह जी के समाजसेवा, सादगी और नैतिक मूल्यों से ओतप्रोत जीवन को स्मरण करते हुए उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। परिषद ने यह संदेश दिया कि पुण्यतिथि जैसे अवसर केवल स्मरण के नहीं, अपितु सेवा और प्रेरणा के दिन बनने चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन हिमोत्कर्ष परिषद के अध्यक्ष कंवर जितेंद्र सिंह ने किया और अंत में सभी अतिथियों व सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →