Himachal: Chamba Minjar Festival: भगवान रघुनाथ को मिंजर अर्पित करने के साथ ऐतिहासिक चंबा मिंजर का शुभारंभ
बाबूशाही ब्यूरो
चंबा, 27 जुलाई 2025 : हिंदू-मुस्लिम भाईचारे का प्रतीक हिमाचल प्रदेश का आठ दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला मिर्जा परिवार द्वारा तैयार की गई मिंजर को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने भगवान लक्ष्मीनाथ और रघुनाथ को मिंजर अर्पित करने के साथ ही मेले का शुभारंभ हुआ।
इस मौके पर सदर विधायक नीरज नैयर, पूर्व विधायक पवन नैयर,नप अध्यक्ष नीलम नैयर, नप उपाध्यक्ष सीमा कश्यप, उपायुक्त चंबा मुकेश रेप्सवाल, एसपी चंबा अभिषेक यादव, एडीएम अमित मेहरा, एसीटूडीसी अपराजिता, एसडीएम प्रियांशु खाती, डीएसपी जितेंद्र चौधरी, नप पार्षद, शहर के प्रबुद्धजन शामिल रहे।
इससे पहले राज्यपाल, मिर्जा परिवार, मंदिर के पुजारी, जिला प्रशासन और नगर परिषद चंबा के पदाधिकारियों की मौजूदगी में नप कार्यालय चंबा से लक्ष्मीनाथ मंदिर के लिए शोभायात्रा निकली। शहर के मंदिरों में पूजा और मिंजर अर्पित करने के बाद चौगान मैदान तक शोभायात्रा निकाली गई। यहां मुख्यातिथि ने ध्वजारोहण किया। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →