पंजाब में 162वें दिन भी ड्रग माफिया पर पुलिस का वार... छापेमारी में बड़ा जाल टूटा
Babushahi Bureau
चंडीगढ़ | 10 अगस्त 2025 : पंजाब में नशे के खिलाफ छेड़ा गया ‘युद्ध नशियान विरुद्ध’ लगातार 162वें दिन भी जारी रहा। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देश पर सोमवार को पंजाब पुलिस ने पूरे राज्य में 391 स्थानों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में 68 ड्रग तस्कर गिरफ्तार किए गए और 50 एफआईआर दर्ज की गईं। इसके साथ ही 162 दिनों में अब तक 25,343 तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं।
हेरोइन, नशीली गोलियां बरामद
छापेमारी के दौरान पुलिस ने 1.4 किलो हेरोइन और 1594 नशीली गोलियां/कैप्सूल बरामद किए। यह कार्रवाई डीजीपी पंजाब गौरव यादव के निर्देश पर राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में एक साथ चलाई गई।
ड्रग-फ्री पंजाब का लक्ष्य
सीएम मान ने पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और एसएसपी को साफ निर्देश दिए हैं कि पंजाब को ड्रग-फ्री बनाना है। इसके लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अगुवाई में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी बनाई गई है, जो इस मिशन की मॉनिटरिंग कर रही है।
900 से ज्यादा पुलिसकर्मी उतरे मैदान में
स्पेशल डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला ने बताया कि 67 गज़टेड अफसरों की निगरानी में 110 से ज्यादा पुलिस टीमों में शामिल 900 से अधिक जवानों ने यह ऑपरेशन चलाया। दिनभर की कार्रवाई में 414 संदिग्ध लोगों की जांच भी की गई।
EDP रणनीति से नशे पर प्रहार
राज्य सरकार ने ड्रग्स खत्म करने के लिए तीन-स्तरीय रणनीति लागू की है— एन्फोर्समेंट, डी-एडिक्शन और प्रिवेंशन (EDP)। इसी के तहत आज पुलिस ने 43 लोगों को नशामुक्ति और पुनर्वास उपचार के लिए राजी किया।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →