पंजाब हर क्षेत्र में देख रहा है बेमिसाल विकास : CM भगवंत मान
Babushahi Bureau
सतौज (संगरूर) | 10 अगस्त 2025 : दिरबा विधानसभा क्षेत्र के सतौज गांव में सोमवार को मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का काफिला पहुंचा। इस दौरान मान ने यहां गांव और आसपास के क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। दौरे के बाद उन्होंने दावा किया कि पंजाब आज हर क्षेत्र में बेमिसाल विकास का गवाह बन रहा है और सरकार के पास इन प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए फंड की कोई कमी नहीं है।
विकास कार्यों को तेजी से पूरा करने का भरोसा
CM मान ने कहा कि जनहित को ध्यान में रखते हुए परियोजनाओं पर तेज रफ्तार से काम चल रहा है और ये जल्द ही पूरा होकर जनता को समर्पित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह प्रयास पंजाब की विकास गति को और बढ़ाएंगे
नहरी पानी पहुंचा दूर-दराज के गांवों तक
खेतीबाड़ी की बात करते हुए मान ने कहा कि सरकार ने ट्यूबवेल पर निर्भरता कम कर नहरी पानी से धान की बुआई सुनिश्चित की है। अब नहरी पानी राज्य के टेलों और सुदूर गांवों तक पहुंच चुका है। इसके लिए 15,947 जलमार्गों को दुरुस्त किया गया है। साथ ही, पंजाब के जल संसाधनों को दूसरे राज्यों में मोड़ने की कोशिशों को नाकाम किया गया है।
देश की पहली 10 लाख तक कैशलेस इलाज योजना
मुख्यमंत्री ने बताया कि ‘मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना’ देश की पहली योजना है, जो हर पंजाबी परिवार को 10 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज उपलब्ध कराती है। इससे गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के साथ जनता पर आर्थिक बोझ भी घटेगा।
किसानों के चेहरे पर लौटी मुस्कान
मान ने कहा कि किसानों के मुताबिक उन्हें बिजली और नहरी पानी की कोई कमी नहीं है। किसानों के चेहरे पर लौटती मुस्कान उनके लिए सबसे बड़ा गर्व और संतोष है।
पंचायत को दिया 1.76 करोड़ का चेक
गांववालों से भावनात्मक जुड़ाव जताते हुए CM मान ने कहा कि गांव उनके दिल के बेहद करीब हैं और वह उनकी भलाई के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इसी मौके पर उन्होंने पंचायत को 1.76 करोड़ रुपये का चेक सौंपा, ताकि गांव के विकास कार्यों को नई रफ्तार मिल सके।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →