Ravneet Bittu ने कटरा से अमृतसर के लिए नई वंदे भारत ट्रेन पर PM Modi का जताया आभार
Babushahi Bureau
चंडीगढ़ | 10 अगस्त 2025 : पंजाब के यात्रियों और श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब श्री माता वैष्णो देवी कटरा से अमृतसर तक हाई-स्पीड सफर करने का सपना पूरा हो गया है। नई वंदे भारत एक्सप्रेस के शुभारंभ पर रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया।
उन्होंने कहा— "ये सिर्फ एक ट्रेन नहीं, बल्कि पंजाब के लिए एक नया अध्याय है।" यह हाई-स्पीड ट्रेन जहां श्रद्धालुओं की धार्मिक यात्राएं आसान बनाएगी, वहीं कटरा और अमृतसर के बीच पर्यटन और व्यापार को भी नई रफ्तार देगी।
घाटी जाने वालों से लेकर पंजाब के यात्रियों तक को फायदा
बिट्टू ने बताया कि वंदे भारत की आधुनिक और आरामदायक सुविधाएं घाटी की ओर जाने वाले यात्रियों को खास अनुभव देंगी। इसके साथ ही पठानकोट, जालंधर और ब्यास से सवार होने वाले यात्री भी इससे लाभान्वित होंगे।
रेलवे में होने जा रहे बड़े बदलाव
पंजाब में रेलवे ढांचे को नई ऊंचाई देने की तैयारी है। बिट्टू ने कहा कि जल्द ही राज्य में नई रेल लाइनों का विकास, बेहतर कनेक्टिविटी, रोड ओवर ब्रिज (ROB) और रोड अंडर ब्रिज (RUB) का निर्माण और रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास जैसे कई बड़े प्रोजेक्ट शुरू होंगे।
तेज रफ्तार से पूरी होंगी चल रही परियोजनाएं
उन्होंने भरोसा दिलाया कि जो परियोजनाएं पहले से प्रगति पर हैं, उन्हें तेज गति से पूरा किया जाएगा। "प्रधानमंत्री का पंजाब के लिए भव्य विज़न और लोगों के प्रति गहरा स्नेह, रेलवे की इन पहलों में साफ दिखाई देता है," बिट्टू ने कहा।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →