Breaking : राहुल गांधी को CEO की ओर से नोटिस जारी
Babushahi Bureau
चंडीगढ़। 10 August 2025 : हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को नोटिस जारी किया है। इसमें उनसे 7 अगस्त को दिल्ली में हुई प्रेस वार्ता में हरियाणा चुनाव को लेकर लगाए गए आरोपों के समर्थन में दस्तावेज मांगे गए हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि राहुल गांधी ने प्रेसवार्ता में दावा किया था कि हरियाणा की मतदाता सूची में अनियमितताएं हुई हैं—अयोग्य मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं और योग्य मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं। इस पर कार्रवाई के लिए उनसे 10 दिन के भीतर संबंधित सभी दस्तावेज और एक हस्ताक्षरित घोषणा पत्र प्रस्तुत करने को कहा गया है।
पत्र में साफ किया गया है कि निर्धारित समय में जवाब और सबूत न मिलने पर मामले में नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →