मिट्टी की अवैध माइनिंग वाले दो टिप्पर जब्त, होगा भारी जुर्माना
रमेश गोयत
डेराबस्सी, 08 नवम्बर । डेराबस्सी में अवैध खनन के कारोबार में लगे टिप्परों पर कार्रवाई करते हुए माइनिंग विभाग ने दो टिप्परों को गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया। जब्त किए गए टिपरों से खनन विभाग द्वारा चालान के रूप में भारी जुर्माना वसूला जाएगा।
मामले की जानकारी देते हुए माइनिंग विभाग डेराबस्सी के एसडीओ राजिंदर सिंह ने बताया कि माइनिंग विभाग को सूचना मिली थी कि टिप्परों के जरिए अवैध रूप से मिट्टी खुदाई करके उसे बेचने के लिए ले जाया जा रहा है। उनकी टीम ने डेराबस्सी बस स्टैंड के पास नाकाबंदी कर 750 वर्ग फीट मिट्टी ले जा रहे दो टिप्परों को रोका जिनमें से किसी के पास खनन के सरकारी दस्तावेज नहीं मिले। माइनिंग टीम द्वारा पंजाब माइनर मिनरल रूल्स 2013 के तहत चालान जारी करने के बाद दोनों टिप्परों को पुलिस को सौंप दिया गया जिनसे विभाग द्वारा अब भारी जुर्माना वसूला जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →