Himachal Pradesh: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बेसहारा बच्चों के साथ वीडियो कॉल के जरिये की बात; कहा, सभी बच्चे पढ़ाई जारी रखें, आपका भविष्य हम बनाएंगे
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 20 दिसंबर 2025 :
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी ने शुक्रवार शाम जिला चम्बा की भजोतरा पंचायत के मटवाड़ गांव के बेसहारा बच्चों के साथ वीडियो कॉल के जरिये बात की। मुख्यमंत्री ने निशा के साथ बात करते हुए कहा कि चारों बच्चों की पढ़ाई सीसीआई केंद्र से जारी रखवाई जाएगी। उनकी शिक्षा और रहन-सहन का सारा खर्च सरकार उठाएगी व आपका भविष्य हम बनाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा एक भाई आपका चेन्नई में है उसे भी आप हिमाचल बुला लें। आप चारों बच्चों को सरकार की योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा। निशा ने दसवीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी है उसे फिर से शुरू करते हुए 11वीं और 12वीं की शिक्षा हासिल करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि जमीन के ऊपर लोन भी चल रहा है उसका भी हल निकाला जाएगा। (SBP)
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें : https://drive.google.com/file/d/1r6s8S-yZWElGKN1mkbd_hQI9aOIfyyMn/view?usp=drivesdk
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →