Drug Alert : CDSCO : Himachal के उद्योगों में बनी 49 दवाएं सब स्टैंडर्ड, केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन की रिपोर्ट में खुलासा
बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़-सोलन-कालाअंब-पांवटा साहिब-ऊना पर सवाल
बाबूशाही ब्यूरो
बद्दी, 20 दिसंबर 2025 :
केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) और राज्य दवा नियामकों द्वारा की गई राष्ट्रीय स्तर की गुणवत्ता जांच में देशभर की 205 दवाएं नॉट ऑफ स्टैंडर्ड क्वालिटी (एनएसक्यू) पाई गई हैं, जिनमें हिमाचल प्रदेश के दवा उद्योगों में निर्मित 49 दवाएं भी शामिल हैं।
गुणवत्ता के तय मानकों पर खरा न उतरने वाली ये दवाएं बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़, सोलन, कालाअंब, पांवटा साहिब और ऊना स्थित औद्योगिक क्षेत्रों में संचालित फार्मास्यूटिकल इकाइयों में निर्मित की गई थीं। यह खुलासा सीडीएससीओ द्वारा जारी नवंबर माह के मासिक ड्रग अलर्ट में हुआ है। जांच प्रक्रिया के दौरान राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशालाओं में हिमाचल की 37 दवाओं और सीडीएससीओ की केंद्रीय प्रयोगशालाओं में 12 दवाओं के सैंपल एनएसक्यू घोषित किए गए।
ड्रग अलर्ट के अनुसार हिमाचल की जिन कंपनियों की दवाएं गुणवत्ता जांच में फेल हुई हैं, उनमें सबसे अधिक पांच दवाएं कालाअंब स्थित एक कंपनी की पाई गई हैं।
हिमाचल में निर्मित जिन दवाओं के सैंपल गुणवत्ता जांच में असफल रहे इनमें बैक्टीरियल संक्रमण जैसे टाइफाइड, फेफड़ों, मूत्र मार्ग और पेट के संक्रमण व श्वसन तंत्र से जुड़े रोग की दवाएं शामिल हैं। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →