Hardik Pandya ने रचा इतिहास; Yuvraj Singh का रिकॉर्ड तोड़कर इस लिस्ट में बने नंबर-1 खिलाड़ी
Babushahi Bureau
अहमदाबाद, 20 दिसंबर: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले गए पांचवें और निर्णायक टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 30 रनों से हराकर सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमा लिया है। इस शानदार जीत के हीरो स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या रहे, जिन्होंने न केवल अपने बल्ले और गेंद से मैच का रुख पलटा, बल्कि भारतीय क्रिकेट इतिहास के दिग्गज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का एक 'ऑल टाइम रिकॉर्ड' भी तोड़ दिया। हार्दिक के इस प्रदर्शन ने भारत को सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई।
युवराज सिंह से आगे निकले हार्दिक
इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने अपने हरफनमौला खेल से एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल (T20 International) के एक ही मैच में अर्धशतक (Fifty) जड़ने और कम से कम एक विकेट लेने का कारनामा चौथी बार कर दिखाया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड 'सिक्सर किंग' युवराज सिंह के नाम था, जिन्होंने अपने करियर में तीन बार ऐसा किया था। इस जादुई आंकड़े को पार करते ही हार्दिक अब इस विशेष लिस्ट में नंबर-1 भारतीय खिलाड़ी (No.1 Indian Player) बन गए हैं।
तूफानी पारी और दूसरी सबसे तेज फिफ्टी
मैच में हार्दिक का पुराना आक्रामक अंदाज देखने को मिला। उन्होंने महज 25 गेंदों पर 252 के स्ट्राइक रेट (Strike Rate) से 63 रनों की विस्फोटक पारी खेली। खास बात यह रही कि उन्होंने अपनी फिफ्टी सिर्फ 16 गेंदों में पूरी कर ली, जिससे वह टी20 इंटरनेशनल में भारत की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। बल्लेबाजी के बाद उन्होंने गेंदबाजी (Bowling) में भी कमाल दिखाते हुए एक महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किया।
वर्ल्ड कप की तैयारियों को मिला बल
हार्दिक के लिए यह सीरीज बेहद यादगार रही। उन्होंने तीन पारियों में 71 की औसत से कुल 142 रन बनाए और तीन विकेट भी चटकाए। अब भारतीय टीम का अगला मिशन जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज है।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के नजरिए से यह आगामी सीरीज 'मेगा इवेंट' की तैयारियों के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →