बड़ी ख़बर : तोशाखाना मामले में Imran Khan और उनकी पत्नी को 17 साल की सज़ा
Babushahi Bureau
इस्लामाबाद/रावलपिंडी, 20 दिसंबर: पाकिस्तान की राजनीति में शनिवार को एक बड़ा भूचाल आया जब पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई (PTI) के संस्थापक इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 17 साल जेल की सजा सुनाई गई। यह फैसला फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (FIA) की विशेष अदालत ने तोशाखाना-2 मामले (Toshakhana-2 Case) में सुनाया है।
रावलपिंडी की अडियाला जेल (Adiala Jail), जहां इमरान पहले से कैद हैं, वहां हुई सुनवाई के दौरान स्पेशल जज शाहरुख अरजुमंद ने यह फैसला दिया। यह पूरा मामला सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस से मिले महंगे उपहारों को सरकारी खजाने से बेहद कम कीमत पर खरीदने और फिर उन्हें भारी मुनाफे में बेचने से जुड़ा है।
किन धाराओं में हुई सजा?
अदालत ने इमरान खान और बुशरा बीबी को भ्रष्टाचार का दोषी पाया है। उन्हें 'भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम' की धारा 409 यानी आपराधिक विश्वासघात (Criminal Breach of Trust) के तहत 10 साल का कठोर कारावास और लोक सेवकों द्वारा आपराधिक कदाचा के तहत 7 साल की सजा सुनाई गई है। कुल मिलाकर उन्हें 17 साल जेल में बिताने होंगे। इसके अलावा, कोर्ट ने दोनों पर 1 करोड़ 64 लाख रुपये (पाकिस्तानी मुद्रा) का भारी जुर्माना (Fine) भी लगाया है। अगर वे जुर्माना नहीं भरते हैं, तो उन्हें अतिरिक्त सजा काटनी होगी।
क्या है पूरा मामला? (The Backstory)
दरअसल, यह कहानी 2021 की है जब इमरान खान अपनी पत्नी के साथ सऊदी अरब के आधिकारिक दौरे पर गए थे। वहां सऊदी क्राउन प्रिंस ने उन्हें एक बेशकीमती 'बुल्गारी ज्वेलरी सेट' (Bulgari Jewelry Set) उपहार में दिया था। आरोप है कि इमरान खान ने इस सेट को तोशाखाना (सरकारी खजाना) में जमा तो कराया, लेकिन बाद में इसकी कीमत बहुत कम बताकर इसे खुद ही खरीद लिया और फिर बाजार में ऊंचे दामों पर बेच दिया।
पत्नी की गलती और लीक ऑडियो
इस मामले में इमरान की पत्नी बुशरा बीबी की भूमिका अहम मानी जा रही है। जांच में सामने आया कि 2018 के एक और वाकये में, जब सऊदी प्रिंस ने हीरों जड़ी घड़ी गिफ्ट की थी, तो बुशरा बीबी ने उसे बेचने की जिम्मेदारी तत्कालीन मंत्री जुल्फी बुखारी को दी थी। जब बुखारी उस घड़ी को बेचने एक शोरूम पर गए, तो दुकानदार ने घड़ी बनाने वाली कंपनी से संपर्क किया।
कंपनी ने सीधे सऊदी प्रिंस के ऑफिस से कन्फर्म किया कि यह घड़ी चोरी की है या बेची जा रही है। यहीं से पोल खुल गई। बाद में बुशरा और जुल्फी का एक ऑडियो लीक (Leaked Audio) हुआ, जिसने इस साजिश की पुष्टि कर दी।
करोड़ों का माल लाखों में खरीदा
नियमों के मुताबिक, तोशाखाना में जमा गिफ्ट को एक निश्चित प्रतिशत देकर ही खरीदा जा सकता है। लेकिन इमरान खान ने 2 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत वाली घड़ियों और ज्वेलरी को महज 5 से 7 लाख रुपये का बताकर खरीद लिया। जांच में पाया गया कि उन्होंने कुल 108 तोहफे अपने पास रखे, जिनमें 8.5 करोड़ की घड़ी और 15 करोड़ की 7 रोलेक्स घड़ियां शामिल थीं। कोर्ट ने इसे सरकारी पद का दुरुपयोग (Misuse of Power) माना है।
आगे क्या होगा?
इमरान खान पहले से ही अगस्त 2023 से जेल में बंद हैं और उन पर 100 से ज्यादा मुकदमे चल रहे हैं। हालांकि, इमरान की लीगल टीम (Legal Team) ने कहा है कि वे इस फैसले को हाई कोर्ट (High Court) में चुनौती देंगे। उनका कहना है कि 2018 की तोशाखाना नीति के तहत सभी प्रक्रियाओं का पालन किया गया था और यह फैसला राजनीति से प्रेरित है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →